कहीं आपका Heart बाएं की जगह दाईं तरफ तो नहीं! जान लीजिए कारण और लक्षण
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक,ये वाकई में एक दुर्लभ स्थितियों में से एक है, जब दिल बाईं ओर की जगह दाईं ओर होता है. लेकिन इसके कारणों के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है.
बचपन से ही हम अपनी किताबों में ये पढ़ते आए हैं कि हमारा दिल बाएं तरफ होता है. विज्ञान के स्टूडेंट तो इस बात से वाकिफ होंगे ही. जब भी दिल की बात आती है तो हाथ अपने आप ही बाईं तरफ चला जाता है. लेकिन अगर आपको कहें दिल बाईं और की जगह दाईं तरफ भी हो सकता है. ये सुनकर आप भी चौंक गए न! तो आपको बता दें किदुनिया की एक प्रतिशत आबादी को एक ऐसी बीमारी प्रभावित करती है जिसमें व्यक्ति का दिल बाईं ओर की जगह दाईं ओर होता है.
Dextrocardia से दिल दाएं तरफ
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक,ये वाकई में एक दुर्लभ स्थितियों में से एक है, जब दिल बाईं ओर की जगह दाईं ओर होता है. इसे डेक्स्ट्रोकार्डिया नामक जन्मजात स्थिति को असामान्यता माना जाता है.आपको बता दें कि डेक्सट्रोकॉर्डिया वैज्ञानिक द्वारा पहचानी गई सबसे शुरुआती जन्मजात दिल की विकृतियों में से एक है. पहली बार इसे 1600 के दशक में पहचाना गया था और 1700 के दशक में इसके बारे में जानकारी दी गई थी.
क्या हैं इसके कारण?
डॉक्टर भी डेक्स्ट्रोकार्डिया के कारण का पता नहीं लगा पाए है. इसका कारण अभी तक अज्ञात है.हालांकि, विशेषज्ञों का सुझाव है कि डेक्स्ट्रोकार्डिया जीवन के लिए खतरा नहीं है लेकिन किसी भी जटिलता को दूर करने के लिए पूरे शरीर की जांच की जाए. बताया जाता है कि आपके शरीर में आपके अंगों की स्थिति में 60 से अधिक जीन भूमिका निभाती है. रिसर्चर अभी भी उस खास जीन की तलाश कर रहे हैं जो डेक्सट्रोकॉर्डिया का कारण बनता है.
जानिए इसके लक्षण
डेक्स्ट्रोकार्डिया अपने आप में आमतौर पर समस्याएं पैदा नहीं करता है. लेकिन यह अन्य स्थितियों के साथ होता है जो हृदय, फेफड़े और अन्य महत्वपूर्ण अंगों पर गंभीर प्रभाव डाल सकते हैं.डेक्स्ट्रोकार्डिया के लक्षणों में सांस की तकलीफ, सीने में दर्द, थकान और अनियमित दिल की धड़कन शामिल हो सकते हैं. डॉक्टर के मुताबिक, इसकी लगातार निगरानी बेहद जरूरी है.