Teddy Day 2023: पार्टनर को किस कलर का टेडी करें गिफ्ट, यहां जानिए रंगों का मतलब
Valentine Week: फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है. वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन Teddy Day मनाया जाता है.
वैलेंटीइन वीक में हर दिन बेहद खास होता है. इन दिनों के दौरान लोग अलग-अलग तरीकों से अपने प्यार का इजहार करते हैं. इस वीक के चौथे दिन टेडी डे आता है. लेकिन जब टेडी देने का मौका आता है तो लोग बहुत कंफ्यूज हो जाते हैं कि पार्टनर को किस रंग का टेडी डें. बता दें कि हर रंग के टेडी का मतलब अलग होता है. आईए जानते हैं इन रंगों के बारे में...
ओरेंज टेडी बियर: ओरेंज कलर का मतलब बेहद खास होता है. अगर आप इस रंग का टेडी दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप किसी को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और आप उन्हें प्रपोज करना चाहते हैं.
पिंक टेडी बियर: पिंक रंग के टेडी बियर प्रेम को दिखाने वाला माना जाता है. पिंक रंग के टेडी बियर को स्वीकार करना दर्शाता है कि आपने आखिरकार उस व्यक्ति के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.
ब्लू टेडी बियर: इस कलर का टेडी बियर दर्शाता है कि आप अपने रिश्ते के लिए कमिटेड हैं. आप अपने पार्टनर के साथ हमेशा चलने के लिए तैयार हैं.