Skin Care: गर्मियों में स्किन नहीं होगी डार्क! बस अभी से इन 5 जरूरी बातों का रखें ध्यान

Skin Care: गर्मियों में स्किन नहीं होगी डार्क! बस अभी से इन 5 जरूरी बातों का रखें ध्यान

Summer Skin Care Tips: गर्मी में पसीना, एक्स्ट्रा ऑयल या जैसी स्किन संबंधी परेशानियां बहुत परेशान करती हैं. समर में स्किन की एक्स्ट्रा केयर करने की सलाह दी जाती है. हम आपको एक्सपर्ट के द्वारा बताई गए कुछ जरूरी स्किन केयर टिप्स बताने जा रहे हैं.

Summer Skin Care: त्वचा की देखभाल न करना एक बड़ी गलती है और भारत में अधिकतर लोग इसे दौहराते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर स्किन का ध्यान रखने में कमी हो और वह डल हो जाए तो उसे रिपेयर करना आसान नहीं होता. अभी स्प्रिंग सीजन चल रहा है पर गर्मी का मौसम भी लगभग दस्तक दे चुका है. गर्मियों में स्किन का डार्क या डल नजर आना कॉमन है. गर्मी में पसीना, एक्स्ट्रा ऑयल या जैसी स्किन संबंधी परेशानियां बहुत परेशान करती हैं.

इसी वजह से समर में स्किन की एक्स्ट्रा केयर करने की सलाह दी जाती है. साकेत से स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. बीएल ने ट्रेंड्स9 को दिए इंटरव्यू में समर स्किन को लेकर कई जरूरी बाते बताईं. एक्सपर्ट का कहना है कि ऑयली स्किन को क्लीन करने के लिए सैलिसिलिक एसिड से बने प्रोडक्ट्स का यूज करना चाहिए. इस आर्टिकल में हम आपको एक्सपर्ट के द्वारा बताई गए कुछ जरूरी स्किन केयर टिप्स बताने जा रहे हैं.

गर्मियों के आने से पहले स्किन केयर में जरूर करें ये चीजें

  1. डॉ. बीएल कहते हैं ऑयली स्किन वालों को गर्मियों के दौरान स्किन का खास खयाल रखना चाहिए. ऑयली स्किन को दिन में कम से कम तीन बार क्लीन करना चाहिए. इसके लिए Salicylic acid से बने प्रोडक्ट्स का यूज बेस्ट रहता है.
  2. जिन लोगों की स्किन पिंपल प्रोन्स होती है उन्हें बेंजॉयल पेरोक्साइड फेस वॉश का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इससे पिंपल्स फैल नहीं पाते हैं और स्किन की डीप क्लीनिंग भी हो पाती है.
  3. गर्मी में चिपचिपाहट बनी रहती है और ऐसे में स्किन पर क्रीम वाला मॉइस्चराइजर लगाना भारी पड़ सकता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि जेल या लोशन बेस्ड मॉइस्चराइजर को चुनना बेस्ट रहता है.
  4. समर स्किन केयर की बात हो रही है तो भला सनस्क्रीन को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक भारतीय स्किन पर एसपीएफ 30 वाली सनस्क्रीन बेस्ट रहती है. एसपीएफ को सन प्रोटेशन फैक्टर पुकारा जाता है.
  5. डॉ. बीएल कहते हैं कि सनस्क्रीन दो तरह की होती है एक फिजिकल और दूसरी केमिकल. वैसे जेल बेस्ड सनस्क्रीन का इस्तेमाल बेस्ट रहता है. ध्यान रहे कि आपको विटामिन सी वाले फेस सीरम का यूज जरूर करना है.