कहीं Wine सर्व करते समय आप तो नहीं करते ये गलतियां? जान लीजिए पीने का सही तरीका

कहीं Wine सर्व करते समय आप तो नहीं करते ये गलतियां? जान लीजिए पीने का सही तरीका

कम समय में ही वाइन भारत में खासी पॉपुलर हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं किवाइन का ग्लास कैसे पकड़ना चाहिए? ऐसे तमाम सवालों के जवाब आज हम आपको देंगे.

वाइन न सिर्फ विदेशी बल्कि भारतीय लोगों की भी फेवरेट ड्रिंक बनती जा रही है. पार्टी चल रही हो लेकिन उसमें वाइन न हो, ऐसा हो नहीं सकता. कम समय में ही वाइन भारत में खासी पॉपुलर हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस इवेंट के दौरान कौन सी वाइन सर्व करनी चाहिए? सिर्फ यही नहीं, आप वाइन का ग्लास कैसे पकड़ना चाहिए? इन तमाम सवालों के जवाब आज हम आपको देंगे. (Photo credit: Freepik)

वाइन खोलने के बाद जरूरी है कि इसे पूरी तरह से खत्म करना चाहिए. क्योंकि बोतल में रात भर पड़ी वाइन अपनी फ्रेशनेस और फ्लेवर खो देती है. इसलिए इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी माना गया है. (Photo credit: Freepik)

शैंपेन को स्पार्कलिंग वाइन के तौर पर भी जाना जाता है. शैंपेन में नॉर्मल वाइन के मुकाबले ज्यादा बुलबुले होते हैं. शैपेंन को U शेप्ड ग्लास में पीना चाहिए जबकि रेड वाइन को बड़े बाउल ग्लास में पी जानी चाहिए. (Photo credit: Freepik)

वाइन के ग्लास को भी पकड़ने का खास अंदाज होता है. हमेशा वाइन के ग्लास को इसके नीचे से पकड़ें. अगर आप इसे ऊपर से पकड़ंगे तो वाइन में हीट पास हो सकती है. (Photo credit: Freepik)