Ganesh Chaturthi 2022: गणेश जी को हर दिन लगाना है अलग भोग, इन चीजों की लें मदद

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश जी को हर दिन लगाना है अलग भोग, इन चीजों की लें मदद

हर मंगल कार्य के प्रारंभ में भगवान गणेश को आमंत्रित करने की रीत भारत में सदियों से चली आ रही है. कहते हैं है ऐसे उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है. गणपति जी को प्रसन्न करने के लिए गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाता है. आप उन्हें इस दौरान इन हर दिन अलग भोग लगाने के लिए इन चीजों की मदद ले सकते हैं.

गणेश चतुर्थी का आगमन होने वाला है और इस खास मौके पर भगवान गणपति को हर दिन अलग चीजों का भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है. भगवान गणेश को हर दिन या रोज अलग प्रसाद चढ़ाना चाहते हैं, तो आपको इन चीजों की मदद लेनी चाहिए.

घी और गुड़: मान्यता है कि भगवान गणेश को प्रसाद में मीठी चीजें बहुत प्रिय होती हैं. आप गुड़ और देसी घी से बनी हुई बर्फी या इन चीजों को सीधे भी उनके समक्ष रख सकते हैं. घी और गुड़ की बर्फी बनाते समय इसमें पीसे हुए नारियल का जरूर इस्तेमाल करें.

नारियल वाले चावल: आप चाहे तो पूजा-अर्चना के दौरान भगवान गणेश को नारियल चावल का भी भोग लगा सकते हैं. इस प्रसाद को बनाते समय नारियल का दूध लें और इसमें चावल को पकाएं. मिठास के लिए इसमें शहद या गुड़ मिला लें. भोग लगाने के बाद आप भी इस प्रसाद को जरूर खाएं, क्योंकि इसका स्वाद भी बहुत लाजवाब होता है.

मोतीचूर के लड्डू: भगवान गणेश जी को प्रसाद चढ़ाने या भोग लगाने की बात हो, तो भला मोतीचूर के लड्डूओं को कैसे भूला जा सकता है. ये भगवान के सबसे प्रिय मिठाई है और कहते हैं कि इसका चढ़ावा उन्हें आसानी से प्रसन्न कर देता है और हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है.