Beach Destinations: बीच पर घूमने के हैं शौकीन तो ये डेस्टिनेशन अपने बकेट लिस्ट में जरूर करें शामिल
Beach Destinations: यहां दक्षिण भारत के कुछ खूबसूरत बीच के बारे में बताया गया है. अगर आप बीच पर घूमने के शौकीन हैं तो इन बीच को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
Beach Destinations: बहुत से लोग बीच पर घूमने के बहुत शौकीन होते हैं. ऐसे में यहां दक्षिण भारत के कुछ बीच के बारे में बताया गया है. आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इन बीच पर घूमने का प्लान भी बना सकते हैं. शानदार छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन जगहों की तलाश में हैं तो इन जगहों पर भी जा सकते हैं. पाम ट्री, क्रिस्टल साफ पानी और सुनहरा रेत आपको बहुत भाएंगे. आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इन जगहों पर क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे.
वकाई ये बीच बहुत खूबसूरत हैं. आपको एक बार यहां घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए. आइए जानें दक्षिण भारत के किन बीच पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं.
मारारी बीच
ये बीच केरल के अलप्पुझा में स्थित है. ये बीच बहुत ही खूबसूरत है. यहां आप चारों ओर हरी-भरी हरियाली और नारियल के पेड़ों की खूबसरती को निहार सकते हैं. ये जगह बहुत ही शांत है. अगर आप भीड़भाड़ से दूर शांति से क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो आप मारारी बीच जा सकते हैं.
राधानगर बीच
राधानगर बीच अंडमान के हैवलॉक द्वीप पर है. ये दुनिया के सबसे खूबसूरत बीच में एक है. यहां का टरक्वाइश वॉटर और व्हाइट सैंड आपको खूब पसंद आएगा. ये बीच चारों ओर हरी-भरी हरियाली से घिरा है. आप यहां सन बाथ ले सकते हैं. स्नॉर्केलिंग के लिए भी ये अच्छी जगह है.
कोवलम बीच
ये बीच तिरुवनंतपुरम में स्थित है. ये एक बहुत ही लोकप्रिय पार्यटन स्थल है. यहां का क्रिस्टल-क्लियर पानी, सफेद रेत और शांत वातावरण आपको बहुत पसंद आएगा. ये बीच आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट और योगा क्लासेस का केंद्र भी है.
वर्कला बीच
ये बीच केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित है. ये बीच ऊंची चट्टानों से घिरा हुआ है. इस बीच से आप अरब सागर के खूबसूरत नजारों को निहार सकते हैं. आप इस बीच पर आयुर्वेदिक स्पा लेने का मजा भी ले सकते हैं.
बटरफ्लाई बीच
ये बीच गोवा में है. इस बीच के आसपास तरह-तरह के पेड़ हैं. ये बीच बड़ी संख्या में तितलियों को आकर्षित करते हैं. इस बीच के बारे में बहुत अधिक लोग नहीं जानते हैं. इस बीच की खूबसूरती देखने लायक है. इस बीच पर जाने के लिए आपको नाव की सवारी करनी होगी.
ये भी पढ़ें – बॉलीवुड सेलेब्स की Outfits में दिखे होली के रंग! स्टाइलिश लुक्स आप भी करें कैरी
ये भी पढ़ें – Holi 2023: हेल्दी तरीके से एंजॉय करें होली का त्योहार, पहले ही बना लें ये स्पेशल डाइट प्लान