Holi 2023: केमिकल युक्त रंगों से त्वचा और बालों का करना है बचाव, तो ये टिप्स आएंगे काम

Holi 2023: केमिकल युक्त रंगों से त्वचा और बालों का करना है बचाव, तो ये टिप्स आएंगे काम

Holi 2023: होली के केमिकल युक्त रंग आपकी त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप होली खेलने से पहले ही त्वचा और बालों को तैयार कर लें. इससे आपको केमिकल युक्त रंगों से बचने में मदद मिलेगी.

Holi 2023: होली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. रंगों के त्योहार के दौरान त्वचा और बालों को भी सेफ रखने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए. रंगों में मौजूद केमिकल बालों और त्वचा के लिए हानिकारक साबित हो सकते है. ऐसे में होली खेलने से पहले त्वचा और बालों सुरक्षित रखने के साथ-साथ हाइड्रेटेड रखने में भी जरूरी है. कई बार उचित सावधानी न बरतने पर होली के रंग त्वचा से हटाना काफी मुश्किल हो जाता है.

इन रंगों को हटाने के चक्कर में कई बार त्वचा पर दाने और रैशेज हो जाते हैं. इसके लिए थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें. त्वचा और बालों का ध्यान रखने के लिए आपको कौन से टिप्स फॉलो करने चाहिए आइए जानें.

मॉश्चराइजर का इस्तेमाल

होली खेलने से पहले त्वचा पर मॉश्चराइजर लगाएं. ये आपकी त्वचा को केमिकल युक्त कलर से के नुकसान से बचाने का काम करता है. ऐसे में जरूरी है कि होली खेलने से पहले त्वचा के लिए मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें.

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

होली खेलने से पहले त्वचा के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. ये आपकी त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने का काम करता है. इससे आपके त्वचा पर टैन जमा नहीं होता है. ये केमिकल युक्त रंगों के नुकसान से बचाने का काम भी करता है.

हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें

होली के दौरान रंग आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप बालों के लिए हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें. बालों के लिए आप कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये केमिकल युक्त रंग से बालों को बचाने का काम करता है.

प्रोटेक्टिव आउटफिट्स

फुल स्लीव्स टीशर्ट, टॉप और कुर्ता पहनें. ऐसे आउटफिट्स वियर करें जो आपको पूरे तरीके से कवर करें. ऐसे कपड़े जो आपके पैरों, हाथों और नेक को सही से कवर करें. इससे आप केमिकल युक्त कलर से त्वचा को बचा पाते हैं.

पानी पिएं

होली खेलने से पहले और बाद में पानी पीते रहें. इससे आपकी त्वचा भी हाइड्रेट रहती है. ये त्वचा को रूखेपन से बचाने का काम करता है. ये आपके शरीर से टॉक्सिन भी बाहर निकालने का काम करता है.

हार्श साबुन

होली खेलने के बाद त्वचा के लिए हार्श साबुन का इस्तेमाल न करें. त्वचा को क्लीन करने के लिए माइल्ड क्लींजर या साबुन का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें – बॉलीवुड सेलेब्स की Outfits में दिखे होली के रंग! स्टाइलिश लुक्स आप भी करें कैरी

ये भी पढ़ें – Holi 2023: हेल्दी तरीके से एंजॉय करें होली का त्योहार, पहले ही बना लें ये स्पेशल डाइट प्लान