Skin Care Tips: ऑयली स्किन से जुड़े ऐसे 5 कॉमन सवाल जो लोगों को करते हैं परेशान
ऑयली स्किन वालों में इसकी देखभाल को लेकर अक्सर कुछ सवाल बने रहते हैं. इस टाइप की स्किन पर नारियल तेल लगाना चाहिए या नहीं. कहीं इससे त्वचा को नुकसान तो नहीं पहुंचता है. जानें ऐसे 5 सवाल जो अक्सर ऑयली स्किन वालों को करते हैं परेशान...
गर्मी का मौसम करीब-करीब दस्तक दे चुका है. समर में स्किन पर टैनिंग, डलनेस, पिंपल्स और दूसरी कई परेशानियों का होना तय होता है. स्किन को सबसे बड़ा नुकसान देखभाल में कमी की वजह से झेलना पड़ता है. स्किन की देखभाल के लिए मार्केट में कई महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रिक्स मौजूद है. पर त्वचा की देखभाल के लिए पुराने तरीके या घरेलू नुस्खों को आजमाना भी बढ़िया होता है. आज के डिजिटल युग में लोग फिर से स्किन केयर के पुराने तरीकों को आजमाने लगे हैं. इनमें चेहरे पर एलोवेरा को लगाने समेत रात में नारियल तेल की मसाज शामिल है.
घरेलू नुस्खों को लेकर लोगों में कंफ्यूजन भी रहती है, जिसमें ऑयली स्किन वालों को ज्यादा परेशानी होती है. यहां हम ऑयली स्किन से जुड़े ऐसे 4 आम सवालों का जिक्र करेंगे जो त्वचा की देखभाल में ज्यादातर लोगों को परेशान करते हैं. जानें ये सवाल और इनके जवाब…
पहला सवाल: क्या ऑयली स्किन के लिए ऑयली स्किन अच्छा है?
स्टाइलक्रेज डॉट कॉम में छपी खबर के मुताबिक ऑयली स्किन के लिए एलोवेरा बढ़िया है क्योंकि ये आसानी से ऑब्जर्व हो जाता है.
दूसरा सवाल: क्या मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन के लिए अच्छी है?
हां, मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए फायदेमंद होती है क्योंकि इससे एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव होता है.
तीसरा सवाल: क्या नारियल तेल को ऑयली स्किन पर लगाना चाहिए?
ऑयली स्किन पर नारियल तेल को लगाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे पोर्स को नुकसान झेलना पड़ सकता है. हो सकता है कि ये स्किन को सूट न करें.
चौथा सवाल: क्यो रोज वाटर भी ऑयली स्किन के लिए अच्छा है?
रोज वाटर को भी इस टाइप की स्किन के लिए बेस्ट माना जाता है. इससे एक्सेस ऑयल रिमूव होता है और स्किन का पीएच लेवल भी ठीक रहता है.
पांचवा सवाल: ऑयली स्किन को दिन में कितनी बार क्लीन या वॉश करना चाहिए?
गर्मियों के दौरान हर टाइप की स्किन को कम से कम 2 बार वॉश करना चाहिए. वहीं ऑयली स्किन को 3 बार तो क्लीन करना ही चाहिए.