Holi 2023: होली में नहीं होंगे रंगों से बाल खराब, बस अभी से करें ये चीजें

Holi 2023: होली में नहीं होंगे रंगों से बाल खराब, बस अभी से करें ये चीजें

रंगों का त्योहार होली इस साल 7 और 8 मार्च को मनाया जाएगा. त्योहार में इस्तेमाल होने वाले रंगों से बाल और स्किन दोनों को नुकसान होता है. वैसे अगर बालों की देखभाल के लिए अभी से कुछ टिप्स फॉलो किया जाए तो त्योहार के दिन इन्हें रूखा और बेजान होने से बचाया जा सकता है. जानें..

होली के त्योहार में रंगों का इस्तेमाल करके जश्न का मजा दोगुना हो जाता है पर इन्हें डाले जाने वाला केमिकल नुकसान पहुंचाता है. रंगों से बालों को बचाना है तो अभी से इस हेयर रूटीन को फॉलो करें.

हेयर मास्क का नुकसान : बालों में शैंपू और कंडीशनर से इनकी बेहतर देखभाल हो जाती है ये अधिकतर लोगों को कंफ्यूजन है. आज के समय में बालों की देखभाल के लिए एक्स्ट्रा केयर जरूरी है. ऑनलाइन कई ऐसे ऑप्शन मौजूद हैं जिनके जरिए हेयर मास्क तैयार किए जा सकते हैं.

शैंपू और कंडीशनर : बालों की देखभाल के लिए शैंपू करना बेस्ट है पर अधिकतर लोग हेयर केयर में कंडीशनर का इस्तेमाल करना छोड़ देते हैं. कंडीशनर एक तरह का हेयर टूल है जो इन्हें शाइनी और सॉफ्ट बनाने का काम करता है.

पानी जरूर पिएं : पानी के बिना जीवन कुछ नहीं है पर फिर भी लोग रूटीन में कम पानी पीने के आदी हो गए हैं. पानी हेल्थ के अलावा स्किन और हेयर दोनों के लिए जरूरी है. बालों में नमी को बरकरार रखने के लिए रोजाना कम से कम 3 लीटर पानी पिएं.