बॉलीवुड सेलेब्स की Outfits में दिखे होली के रंग! स्टाइलिश लुक्स आप भी करें कैरी
Bollywood Celebs Holi Outfits: बात करें फैशन की तो सेलेब्स भी होली के रंगों का पूरा फायदा उठा रहे हैं. देखिए बी टाउन एक्ट्रेस के होली कलर के आउटफिट लुक्स.
Bollwood Celebs Holi Color Outfits: होली के त्योहार का मतलब रंगों से सराबोर होकर मौज-मस्ती के साथ फेस्टिवल सेलिब्रेट करना. बात करें फैशन की तो सेलेब्स भी होली के रंगों का पूरा फायदा उठा रहे हैं. देखिए बी टाउन एक्ट्रेस के होली कलर के आउटफिट लुक्स.
नीला रंग: ब्लू कलर में डिंपल गर्ल दीपिका भी किसी से कम नहीं लग रही हैं, स्लीवलेस लॉन्ग ड्रेस के साथ दीपिका पादुकोण ने मैचिंग ओवरसाइज कोट कैरी किया है.
हरा रंग: जाहन्वी कपूर का ये स्टाइल सबसे अलग है. ग्रीन कलर की ड्रेस में एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक बेहद सुंदर लग रहा है. इस ड्रेस में जाहन्वी कपूर बला की खूबसूरत लग रही हैं.
पीला रंग: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस ऑफ शोल्डर येलो गाउन में बेहद हॉट दिख रही हैं. 47 साल की उम्र में भी शिल्पा शेट्टी की खूबसूरती किसी से कम नहीं है.