Holi 2023: होली पर गुलाल से जुड़ा ज्योतिष उपाय आपको बनाएगा मालामाल, जानें कैसे?

Holi 2023: होली पर गुलाल से जुड़ा ज्योतिष उपाय आपको बनाएगा मालामाल, जानें कैसे?

Holi 2023: होली के रंग और गुलाल से आपके जीवन से जुड़ी बड़ी से बड़ी मुश्किलें कैसे दूर और मनोकामनाएं पूरी होंगी, इसका सरल और प्रभावी ज्योतिष उपाय जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

Holi 2023:सनातन परंपरा में रंगों के महापर्व होली का बहुत ज्यादा महत्व है. खुशी और उल्लास से जुड़े जिस होली त्योहार को मनाने के लिए लोग पूरे साल इंतजार करते हैं, उसमें खेले जाने वाले रंग आपके जीवन से जुड़े दु:खों को दूर करके आपकी खुशियों को दूना करने का भी माध्यम बन सकते हैं. जिन रंगों के बगैर होली का पर्व अधूरा माना जाता है, उससे जुड़े किसी भी रंग या फिर गुलाल को किसे और कैसे अर्पित करना या फिर लगाना चाहिए इसे लेकर विस्तार से बताया गया है. आइए इस साल 08 मार्च 2023 को खेली जाने वाली होली पर रंग और अबीर-गुलाल से जुड़े उन उपायों के बारे में जानते हैं, जिसे करते आदमी का दुर्भाग्य दूर और सौभाग्य जाग जाता है.

इस रंग के गुलाल से बरसेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

यदि आपको लगता है कि आपके घर में हर समय पैसों की किल्लत बनी रहती है और बहुत मेहनत-मशक्कत के बाद भी आपकी जरूरत के लिए पैसा इकट्ठा नहीं हो पाता है तो माता लक्ष्मी से धन का आशीर्वाद पाने के लिए होली के दिन उनकी पूजा से जुड़ा उपाय जरूर करें. मान्यता है कि यदि होली के दिन सुबह-सुबह एक पात्र में हल्दी घोलकर या फिर पीले रंग का गुलाल मुख्य द्वार के दोनों कोनों पर छिड़का जाए माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उस घर पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखती हैं.

ये भी पढ़ें: Holi 2023:कब और किस विधि से करें होलिका दहन की पूजा, जानें इसे जलाने के सभी जरूरी नियम

गोमाता को गुलाल लगाने से मिलेगा 33 कोटि देवताओं का आशीर्वाद

हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यता के अनुसार गोमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का निवास होता है. ऐसे में होली के पावन अवसर पर उन सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद पाने के लिए गोमाता की पूजा जरूर करें. होली की सुबह सबसे पहले गोमाता के चरणों में गुलाल डालकर उनका आशीर्वाद लें और उसके बाद उन्हें घर में बनी पहली रोटी,मीठी पूड़ी या मालपुआ खिलाएं. मान्यता है कि गुलाल से जुड़े इस उपाय को करने पर व्यक्ति के घर में पूरे साल सुख-समृद्धि का वास बना रहता है.

ये भी पढ़ें:Holi 2023: किसे और क्यों नहीं देखना चाहिए होलिका दहन, जानें इससे जुड़ी 5 बड़ी मान्यताएं

इस गुलाल से पूरा होगा सुखी वैवाहिक जीवन का सपना

यदि आप चाहते हैं कि आपके वैवाहिक जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहे और जीवनसाथी के साथ आपका प्यादा दोगुना-चौगुना होता जाए तो आपको होली के दिन पीले रंग के गुलाल का उपाय जरूर करना चाहिए. मान्यता है कि यदि अशोक की पत्तियों पर पीले रंग के गुलाल से अपने जीवनसाथी का नाम लिखा जाए तो पूरे साल आपका वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)