Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर चालीसा की चौपाई से चमकेगी किस्मत, बनेंगे बिगड़े काम
हनुमान चालीसा के जिस पाठ को हनुमत कृपा बरसाने वाला माना गया है, उसकी चमत्कारी चौपाईयों से जुड़े अचूक उपाय को जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.
हिंदू धर्म में राम भक्त हनुमान जी की साधना-आराधना के लिए उनकी जयंती का दिन सबसे ज्यादा शुभ और शीघ्र फलदायी माना गया है. मान्यता है कि हनुमान जयंती के पावन पर्व पर जो भक्त पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ संकटमोचक हनुमान की पूजा और प्रार्थना करता है, उसके जीवन से जुड़े सभी कष्ट पलक झपकते दूर हो जाते हैं. हनुमान जी की तमाम तरह से की जाने वाली पूजा में हनुमान चालीसा के पाठ को शीघ्र फलदायी माना गया है.
सनातन परंपरा में संकटमोचक हनुमान के गुणों का गुणगान करने वाली चालीसा का पाठ सभी मुश्किलों से उबारने और सौभाग्य को संवारने वाला माना गया है. हिंदू मान्यता के अनुसार हनुमान चालीसा की एक-एक चौपाई में जीवन से जुड़े दु:खों को दूर करने और सुखों को पाने का सार समाहित है. चालीसा की हर एक चौपाई एक चमत्करी मंत्र के समान है, जिसे जपते ही साधक के जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है. आइए हनुमान चालीसा की चौपाई से जुड़े उपाय और उसके लाभ के बारे में विस्तार से जानते हैं.
हनुमान चालीसा पढ़ने के लाभ
हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी भक्त पर बजरंगी का आशीर्वाद बरसता है. हनुमान जी की कृपा से साधक के भीतर आत्मवश्विास बढ़ता है. हनुमत कृपा से जीवन से जुड़ी तमाम चुनौतियों का सामान करने के लिए उसके भीतर बल और साहस में वृद्धि होती है. चालीसा की चमत्कारी चौपाईयों श्रद्धा और विश्वास के साथ पढ़ने पर उसके सभी कष्ट दूर होते हैं और उसकी किस्मत सोने की तरह चमकने लगती है. हनुमान के भक्त को हर कदम पर सौभाग्य का साथ मिलता है.
ये भी पढ़ें: कब मनाई जाएगी हनुमान जयंती, जानें बजरंगी की पूजा विधि और महाउपाय
हनुमान चालीसा का महाउपाय
हिंदू मान्यता के अनुसार पवनपुत्र हनुमान जी के गुणों का गुणगान करने वाली चालीसा का सात बार पाठ करने पर बजरंगी शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं. चालीसा के इस महाउपाय को करते ही साधक की बड़ी से बड़ी मनोकामना शीघ्र ही पूरी हो जाती है.
हनुमान चालीसा की चमत्कारी चौपाईयां
संकट दूर करने वाली चौपाई
‘संकट ते हनुमान छुड़ावै। मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।।’
भूत और भय भगाने वाली चौपाई
‘भूत पिशाच निकट नहिं आवै। महाबीर जब नाम सुनावै।।’
रोग दूर करने वाली चौपाई
‘नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।।’
मनोकामना पूरी करने वाली चौपाई
‘और मनोरथ जो कोई लावै। सोइ अमित जीवन फल पावै।।’
बल-बुद्धि बढ़ाने वाला दोहा
‘बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार। बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।’
ये भी पढ़ें: बड़ी मुश्किलों से बचाता है बजरंगी का महामंत्र, जानें जप की सही विधि
(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)