होंठ पर पिंपल या एक्ने के होने की क्या है वजह? इन तरीकों से समस्या होगी दूर
स्किन पर पोर्स और ऑयल के कारण पिंपल निकल आते हैं पर होंठ की स्किन के साथ ऐसा नहीं है इसलिए सवाल का उठना लाजमी है. इस आर्टिकल में हम आपको होंठ पर दाने के होने की वजह और इससे निजात पाने के तरीके जानें...
पिंपल्स का निकलना आम है पर ये स्किन प्रॉबल्म अगर होंठ पर हो जाए तो बहुत ज्यादा दर्द होता है. स्किन पर पिंपल और एक्ने की प्रॉब्लम नॉर्मल है पर लोगों में ये सवाल बना रहता है कि होंठ पर दाने के निकलने की क्या वजह है. दरअसल, स्किन पर पोर्स और ऑयल के कारण पिंपल निकल आते हैं पर होंठ की स्किन के साथ ऐसा नहीं है इसलिए सवाल का उठना लाजमी है. इस आर्टिकल में हम आपको होंठ पर दाने के होने की वजह और इससे निजात पाने के तरीके जानें…
होंठ पर दाना होने की वजहें
स्टाइलक्रेज डॉट कॉम में छपी खबर के मुताबिक होंठ और बाकी हिस्सों की स्किन पर दाना होने की एक वजह बड़ी वजह होती हैं. स्किन पर Clogged की सिचुएशन क्रिएट होने पर भी ऐसा हो सकता है. इसमें पॉल्युशन, स्ट्रेस या दूसरी दिक्कतों का प्रभाव पड़ने से दाने निकल सकते हैं.
वैसे कॉस्मेटिक प्रोडटक्ट्स के कारण भी दाने हो जाते हैं. लिप्स पर लिपस्टिक या लिप ग्लॉस का यूज भी पिंपल क्रिएट कर सकता है क्योंकि इनमें केमिकल का इस्तेमाल होता है जो कभी-कभी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है.
डाइट से जुड़ी गलतियां भी होंठ या स्किन पर दाने निकाल सकती हैं. इसलिए हेल्दी डाइट का रूटीन फॉलो करना चाहिए. इस तरीके से स्किन हाइड्रेट और ग्लोइंग बनती है.
होंठ पर हुए दाने से ऐसे पाएं निजात
हॉट एंड कोल्ड कंप्रेस: होंठ पर दाना हो गया है तो उसकी गर्म या ठंडी सिकाई करने का तरीका अपनाएं. ठंडी सिकाई के लिए कपड़े में बर्फ रखकर दाने पर लगाएं या फिर कपड़े को गर्म करके होंठों की सिकाई करें.
कास्टर ऑयल: इसमें अजेलिक एसिड होता है जिसे एक्ने और पिंपल्स का इलाज करने में बेहतर माना जाता है. बस चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करें और फिर स्किन पर कास्टर ऑयल को अप्लाई करें.