सुसान वोजस्की का इस्तीफा, भारतवंशी नील मोहन होंगे YouTube के नए CEO
सुसान वोज्स्की के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन YouTube के अगले CEO होंगे. फिलहाल मोहन कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं.
यूट्यूब के CEO सुसान वोज्स्की ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. उन्होंने एक ब्लॉग के जरिए इस बात की जानकारी दी. वोज्स्की पिछले 9 साल से ऑनलाइन वीडियो प्लेॉफॉर्म यूट्यूब के साथ जुड़ी थीं. इसके बाद उन्होंने इस्तीफे की घोषणा की. सुसान वोज्स्की के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन अगले सीईओ होंगे.
फिलहाल मोहन यूट्यूब में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. वोजस्की ने कहा कि वह अपने परिवार, अपने स्वास्थ्य और पर्सनल प्रोजेक्ट पर फोकस करेंगी. बता दें कि 54 साल की वोजस्की 2014 में कंपनी की सीईओ बनी थी.
Today, after nearly 25 years at @Google, Im stepping back to start a new chapter. I’m inspired every day by creators around the world who bring people together on @YouTube. It’s been an honor to have a front row seat to this incredible community. https://t.co/063sYalPzX
— Susan Wojcicki (@SusanWojcicki) February 16, 2023
वह गूगल में भी काम कर चुकी हैं. गूगल में वोजस्की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (एड प्रोडक्ट) थीं. उन्होंने 25 साल कर गूगल में काम किया. गूगल में काम करने से पहले सुसान वोज्स्की इनटेल और बेन एंड कंपनी में काम कर चुकी हैं. वोजस्की ने लंबे समय तक गूगल और अल्फाबेट में सलाहकार की भूमिका निभाने के लिए अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई की भी तारीफ की.
उन्होंने कहा कि वर्षों के उनके अनुभव उन्हें पूरे गूगल और अल्फाबेट कंपनियों के पोर्टफोलियो में मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान करने में सक्षम बनाएंगे. वोजस्की ने मोहन के साथ भी करीब 15 साल तक काम किया है. वोक्स के अनुसार, YouTube ने 2022 में Google की मूल कंपनी अल्फाबेट के राजस्व का 10% से अधिक रेवेन्यू जेनरेट किया. विज्ञापन बिक्री में $29.2 बिलियन की वृद्धि हुई.