Instagram पर नहीं हो रही कोई भी Reels वायरल?, इन टिप्स से हो जाएंगे पॉपुलर

Instagram पर नहीं हो रही कोई भी Reels वायरल?, इन टिप्स से हो जाएंगे पॉपुलर

अगर आप इंस्टाग्राम रील्स को वायरल करना चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें. इन टिप्स की मदद से आप रील्स बनाकर लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं.

Viral Instagram Reels Hacks: आजकर ज्यादातर यूजर्स Instagram Reels पर अपना टैलेंट आजमा रहे हैं. अपनी लाइफ की हर अपडेट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं ऐसे में वो घंटो तक एक रील बनाने में खर्च कर देते हैं लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी कोई फायदा नहीं हो रहा हैं. ऐसे यूजर्स के लिए ये टिप्स बड़ी मददगार साबित होंगी. इन टिप्स की मदद से आपकी रील वायरल हो सकती है और आप बाकी पॉपूलर यूजर्स की तरह फेमस हो सकते हैं.आपको बता दें कि इंस्टाग्राम रील्स मॉनिटाइज्ड हो गया है अब यूजर्स इसके जरिए इंस्टाग्राम रील्स बनाकर लाखों रुपये की कमाई भी कर सकते हैं.

हालांकि कुछ यूजर्स इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते-बनाते अब परेशान हो गए हैं.ऐसे में इसकी बड़ी वजह है उनकी रील्स का वायरल न हो पाना ऐसे में इंस्टाग्राम रील्स पर उनके व्यूज भी न के बराबर ही आ रहे हैं. आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आपकी इंस्टाग्राम रील्स वायरल हो जाएंगी.

रिल्स बनाते टाइम इन टिप्स को करें फॉलो

  1. Text ऐड करें: रिल्स की फीचर इमेज में शार्ट टेक्सट लिखने से फायदा होता है.ऐसे में यूजर्स का इंगेजेमेंट बढ़ता है. आप इसमें कलर्ड और क्रिएटिव कैप्शन लिख सकते हैं. Reels से रिलेटिड डिटेल्स को नीचे डिस्क्रिप्शन में भी लिखना चाहिए. इसके अलावा रिलेटिड टैगिंग और हैशटैग ऐड करने चाहिए.
  2. स्टीकर्स का यूज: इंस्टाग्राम रील्स पर कैप्शन ऐड करने के साथ GIFs और स्टीकर का इस्तेमाल भी करना चाहिए.इसके अलावा आपको इसमें लोकेशन को भी जरूर ऐड करना चाहिए. ऐसे में आपके व्यूर्स को रील्स की लोकेशन के बारे में समझने में आसानी होती है.
  3. AR इफेक्ट का यूज: अगर आप शानदार रील्स बनाने की समझ रखते हैं तो आपको इंस्टाग्राम रील्स की गैलरी से AR इफेक्ट को यूज करना चाहिए. ये फेमस इंस्टाग्राम क्रिएटर्स द्वारा बनाया जाता है. यहां आपको काफी सारे AR इफेक्ट मिल जाते हैं.
  4. फिल्टर्स का यूज: इंस्टाग्राम रील्स में अलग-अलग फिल्टर्स का इस्तेमाल करने से आपकी वीडियो तो अच्छी दिखेगी ही साथ ही आप इससे फेमस भी हो सकते है.इफेक्ट्स के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इंस्टाग्राम रील्स पर लेफ्ट स्वाइप करने पर कई सारे फिल्टर्स मिल जाते हैं जिनको आप फ्री में यूज कर सकते हैं.
  5. ट्रेंडिंग ऑडियो पर ध्यान दें: इंस्टाग्राम पर कई ट्रेंडिंग गाने और ऑडियो क्लिप वायरल होती हैं ऐसे में आपको वायरल ऑडियो या गाने की क्लिप का इस्तेमाल करके रील्स बनाना चाहिए.इसके लिए आप इंस्टाग्राम म्यूजिक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो अपनी वीडियो को और बेहतर बनाने के लिए वॉयस ओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  6. फ्रेम सेटअप: इंस्टाग्राम पर रील्स शूट करते टाइम आपको हमेशा फुल साइज फ्रेम लेना चाहिए. ऐसे आपकी रील्स देखने में काफी अच्छी नजर आती है.