शादी के 8 साल बाद पति बोला- अब तुम भी स्पा सेंटर में करोगी मसाज, पत्नी ने मरवा दी पुलिस की रेड, फिर जो हुआ…

पानीपत में एक पति ने अपनी ही पत्नी को जान से मार डालने की कोशिश की. पति स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करता था. उसने पत्नी से भी इस देह व्यापार में शामिल होने के लिए कहा था. पत्नी ने मना किया और स्पा सेंटर में पुलिस की रेड मरवा दी. इसी बात से पति बौखला उठा. उसने फिर पत्नी की हत्या की कोशिश की.
शादी जैसा पवित्र रिश्ता एक दूसरे के भरोसे पर टिका होता है. लेकिन क्या हो अगर आपका पार्टनर ही आपको धोखा दे दे, वो भी शादी के बाद. जी हां, ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पानीपत से सामने आया है. यहां एक युवक ने स्कूल टाइम की अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की. जैसे ही दुल्हन ससुराल पहुंची उसे पता चला कि पति का स्पा सेंटर है, जहां देह व्यापार का धंधा चलता है. लेकिन परिवार की खातिर वो चुप रही.
बाद में पति ने तो अपनी पत्नी को भी नहीं बख्शा. शादी के 8 साल बाद उसने पत्नी से कहा कि अब तुम्हें भी स्पा सेंटर में वही करना होगा, जो बाकी की लड़कियां करती हैं. पत्नी ने कहा- मैं यह सब नहीं करूंगी. इस बारे में पुलिस को भी बताऊंगी. बाद में पत्नी ने पति के स्पा सेंटर में रेड मरवा दी. पत्नी की इस हरकत से पति बौखला गया. उसने पत्नी को जान से मार डालने की कोशिश की.
मामला पानीपत की नलवा कॉलोनी का है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी ज्योति को जबरदस्ती जहरीली गोलियां खिलाकर हत्या करने की कोशिश की. इतना ही नहीं, सास ने भी अपनी बहू की जान लेने में सहयोग दिया. सास ने बहू का मुंह पकड़ा और बेटे ने एक के बाद एक 6 गोलियां मुंह में ठूंस दीं.
ये भी पढ़ें
पति का कई महिलाओं से अवैध संबंध
ज्योति ने बताया कि उसका पति मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाता है. वह उससे भी इस धंधे में शामिल होने के लिए कह रहा था. लेकिन ज्योति ने साफ इनकार कर दिया और स्पा सेंटर पर रेड मरवा दी. इसी बात से नाराज पति और सास ने ज्योति की हत्या की साजिश रच डाली. पानीपत के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन ज्योति ने बताया कि उसके पति के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं और कई बार अलग-अलग लड़कियों को उनके कमरे में भी सुला चुका है.
समझौता कर लेने का दबाव बनाया
ज्योति के भाई ने बताया कि उनके जीजा सुनील इस वारदात के बाद पानीपत में उनसे मिलने आए थे और धमकी देकर गए हैं कि या तो इस मामले को खत्म करके समझौता कर लो, नहीं तो मुझे जेल जाना पड़ेगा और फिर सबको गोली मारकर जेल में जाऊंगा. पीड़िता के भाई ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद FIR तो दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है. उन्होंने कहा कि अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम अंबाला में अनिल विज से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि हम न्याय के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर सकते हैं.