मथुरा: ठाकुर बांके बिहारी अब नए समय से भक्तों को देंगे दर्शन, जानें नई टाइमिंग

मथुरा: ठाकुर बांके बिहारी अब नए समय से भक्तों को देंगे दर्शन, जानें नई टाइमिंग

मथुरा के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में अब ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार दर्शन का समय बदल गया है, जो अब सुबह 7:45 बजे से 12 बजे तक और शाम 5:30 बजे से 9:30 बजे तक रहेगा. महाराज 16 मार्च से भक्तों को नए समय पर दर्शन देंगे.

जन जन के आराध्य ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन करने के लिए प्रत्येक वर्ष करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन आने लगे हैं. लोग ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करके अपने आप को धन्य समझते हैं. वहीं समय-समय के अनुसार ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के समय में भी बदलाव होता रहता है.

समय के बदलाव के दौरान ठाकुर की सेवा भी ठीक प्रकार चल सके और किसी भी तरह का कोई परेशानी ना हो इसको भी ध्यान रखा जाता है. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा एक लेटर जारी कर दिया गया, जिसमें ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के नियमावली के साथ-साथ सेवाओं में भी परिवर्तन को लेकर बताया गया है.

दो बार होता है बदलाव

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दो बार समय परिवर्तन होता है, जिसमें पहले समय ग्रीष्मकालीन सत्र दूसरा शीतकालीन समय में परिवर्तन होता रहता है. ऐसे में अब जो परिवर्तन हुआ है वह ग्रीष्मकालीन को लेकर हुआ है अब गर्मियों में ठाकुर बांके बिहारी महाराज नए समय से भक्तों को दर्शन देंगे और आरतियां में भी बदलाव हो गया है.

सुबह कब खुलेगा मंदिर?

ठाकुर बांके बिहारी महाराज 16 मार्च से भक्तों को नए समय पर दर्शन देंगे, जिसमें अभी तक ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन सुबह 8:30 बजे खुलती थे. हालांकि अब यह सुबह 7:45 बजे ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के दर्शन हुआ करेंगे या फिर यह कहे कि ठाकुर बांके बिहारी महाराज के पट सुबह 7:45 बजे खुल जाएगें. वहीं दोपहर में 12:00 बजे ठाकुर बांके बिहारी के मंदिर बंद होने के बाद शाम को 5:30 बजे ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन खुलेंगे और 9:30 बजे तक ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन देंगे अभी तक जो दर्शन थे शाम 4:00 बजे से रात 8:30 बजे तक थे.

कब से लागू होगा बदलाव?

ठाकुर बांके बिहारी महाराज की श्रृंगार आरती 16 मार्च से सुबह 7:55 पर होगी और रात्रि सहन भोग की आरती 9:25 पर होगी. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनिश कुमार ने बताया कि समय-समय के अनुसार ठाकुर बांके बिहारी महाराज की नियमावली में परिवर्तन होता रहता है. गर्मी का समय आने वाला है तो गर्मी के समय से ठाकुर बांके बिहारी की सेवाओं में भी परिवर्तन हुआ है जो की 16 मार्च से लागू हो जाएगा और आरतियां का समय भी परिवर्तन हुआ है