प्रियंका गांधी के PA पर FIR, अर्चना गौतम ने लगाए थे गंभीर आरोप-जानें पूरा विवाद

प्रियंका गांधी के PA पर FIR, अर्चना गौतम ने लगाए थे गंभीर आरोप-जानें पूरा विवाद

उत्तर प्रदेश पुलिस: अर्चना ने कहा था कि उसने कांग्रेस को नहीं बल्कि प्रियंका गांधी को ज्वाइन किया था. जब वह पार्टी में शामिल हुईं तो कई गड़बड़ियां दिखीं. पार्टी के लोग ही कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं.

FIR registered against Priyanka’s PA: बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी अर्चना गौतम को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पीए के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. मेरठ के एसपी ने बताया कि संदीप सिंह के खिलाफ शिकायत मिली थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि इस बार प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिलाओं को खूब टिकट बांटा था. मेरठ के हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस की टिकट पर अर्चना गौतम ने चुनाव लड़ा था. हालांकि, चुनाव अर्चना इस चुनाव को हार गई थीं. लेकिन, उसी दौरान अर्चना ने प्रियंका गांधी वाड्रा के पीए संदीप सिंह पर कई गंभीर लगाए थे.

बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी अर्चना गौतम ने संदीप पर लगाए थे कई आरोप

अर्चना ने फेसबुक लाइव करके बताया था कि संदीप सिंह ने उन्हें कई अपशब्द बातें कही थीं. अर्चना के अनुसार, संदीप ने उन्हें दो कौड़ी की औरत कहा था. साथ ही ये धमकी दी कि ज्यादा बोलेगी तो थाने में डलवा दूंगा. अर्चना ने संदीप पर कई आरोप लगाए थे. अर्चना ने कहा था कि पीए संदीप के लोग प्रियंका गांधी से मिलने नहीं देते हैं. ऐसे में कोई व्यक्ति अपनी बात प्रियंका तक नहीं पहुंचा पाता. अर्चना ने कहा कि प्रियंका से मिलने में लगभग एक साल का समय लग गया.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal murder: जेल में माफिया से मिलता था उस्मान! अतीक के लिए मर-मिटने को था तैयार

औरतों से अपशब्द भाषा में बात करता है संदीप : अर्चना

अर्चना ने कहा था कि उसने कांग्रेस को नहीं बल्कि प्रियंका गांधी को ज्वाइन किया था. जब वह पार्टी में शामिल हुईं तो कई गड़बड़ियां दिखीं. पार्टी के लोग ही कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं. वहीं, संदीप को लेकर अर्चना ने कहा था कि उसे महिलाओं से बात करने की तमीज नहीं है. ये सभी औरतों से अपशब्द भाषा में बात करता है. अर्चना ने संदीप को चुनौती दी थी कि अगर उसके पास हिम्मत है तो जेल में भिजवा दे. वहीं, मेरठ के एसपी ने कहा है कि अर्चना की शिकायत पर आरोपी संदीप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस की एक टीम इस घटना की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस ने दर्ज किया केस

संदीप सिंह के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अर्चना गौतम के पिता ने मेरठ एसएसपी रोहित सजवान को तहरीर दी थी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अर्चना के आरोपों के अनुसार, बिग बॉस शो खत्म होने के बाद अर्चना गौतम प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने के लिए रायपुर छत्तीसगढ़ में हो रहे अधिवेशन में गईं. आरोप है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के पीए संदीप सिंह ने अर्चना गौतम को मिलने नहीं दिया और सबके सामने बदसूलकी करते हुए जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल किया. इसी को लेकर अर्चना के पिता ने मेरठ के एसएसपी को 28 फरवरी को तहरीर दी.

ये भी पढ़ें:Covid-19: फ्लू के साथ कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, 3 हफ्ते में दोगुने केस- राज्य अलर्ट