फतेहगढ़ पुलिस की मुहिम को मिला लोगों का साथ, ड्रग फ्री हुआ खरोरी गांव

फतेहगढ़ पुलिस की मुहिम को मिला लोगों का साथ, ड्रग फ्री हुआ खरोरी गांव

गांव वासियों ने पुलिस को सरोपाओं के साथ सम्मानति किया है और उनका आभार व्यक्त किया है.

फतेहगढ़ के एसएसपी की नशे के खिलाफ मुहिम को लोगों का साथ मिल रहा है. इसकी वजह से अब खरोरी गांव ड्रग फ्री गांव बन गया है. ग्राम पंचायत ने खरोरी गांव के ड्रग फ्री होने की घोषणा की है. इसी के साथ गांव वासियों ने पुलिस को सरोपाओं के साथ सम्मानति किया है. पंजाब पुलिस ने इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फतेहगड़ साहिब पुलिस की ड्रग के खिलाफ जारी जंग को लोगों का सर्मथन मिला जिसके बाद खरहूरी गांव की ग्राम पंचायत ने गांव को ड्रग फ्री गांव घोषित कर दिया. इसी के साथ ड्रग के खिसाफ जंग छेड़ने के लिए पंजाब पुलिस का आभार व्यक्त किया और एसएसपी फतेहगड़ साहिब की पुलिस टीम को सिरोपाओं के साथ सम्मानित किया.

ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

इससे पहले फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने लुधियाना जेल से चल रहे ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें दो कैदी और एक सप्लायर शामिल था. इसके अलावा 5.31 लाख नशे की गोलियां बरामद की गई थीं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सन्नी कुमार और रंजीत सिंह उर्फ रिंकू के तौर पर हुई थी.ये दोनों लुधियाना के रहने वाले थे. वहीं ईशान गुप्ता और रवि कुमार को सेंट्रल जेल लुधियाना से वारंट पर लाया गया था.

बता दें, पिछले साल एक रिपोर्ट के मुताबिक ड्रग्स के मामले पंजाब पहले नंबर पर था. वहीं अपराधों के मामले में पंजाब में केसों की संख्या कम हुई थी. कुछ 11 फीसदी केसों में कमी आई थी जिसके बाद राज्य में क्राइम रेट 32.9 फीसदी है.