42 डिग्री तापमान, लू के थपेड़े और तपेगी दिल्ली… अगले 6 दिन कैसे रहेगा मौसम? IMD ने जारी किया अलर्ट

42 डिग्री तापमान, लू के थपेड़े और तपेगी दिल्ली… अगले 6 दिन कैसे रहेगा मौसम? IMD ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में बढ़ते तापमान और लू की चेतावनी जारी की है. अगले 5-6 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत, विशेष रूप से दिल्ली में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई हिस्सों में बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं के चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो, शुक्रवार को बताया गया कि आने वाले अगले पांच से छह दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में लू चलने और दिल्ली में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

विभाग के मुताबिक, इससे मध्य भारत के कई राज्य प्रभावित होंगे. प्रभावित क्षेत्रों में दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और पश्चिमी मध्यप्रदेश शामिल है. आईएमडी के मुताबिक, इस अवधि के दौरान मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है.

दिल्ली में छह या सात अप्रैल तक कुछ स्थानों पर दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है. जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. लोगों को सलाह दी गई है कि अगर जरूरी काम ना हो तो दिन में 10 बजे के बाद और 5 बजे से पहले घर से ना निकले. लोगों को बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी के दौरान खुद को बचाने की जरूरत है.

अप्रैल-जून में सामान्य से अधिक रहेगा तापमान

हालांकि विभाग ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि भारत में अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक तापमान रहने का अनुमान है. साथ ही मध्य एवं पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में लू चलने का अनुमान है. गर्म हवाओं के चलने से मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. जिससे लोगों को भीषण गर्मी की सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है.

इन राज्यों में लू का अनुमान

भारत में आमतौर पर अप्रैल से जून के बीच चार से सात दिन लू चलने के दर्ज किए जाते हैं. जिन राज्यों में सामान्य से अधिक लू वाले दिन रहने का अनुमान है, उनमें राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के उत्तरी हिस्से और तमिलनाडु शामिल है.

उत्तर प्रदेश (पूर्वी क्षेत्र), झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे कुछ राज्यों में इस अवधि के दौरान 10 से 11 दिनतकलूचलसकती है. मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी है. इस दौरान लोग ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन कर सकते हैं.