IPL 2025: लखनऊ स्टेडियम के बाहर आग से मची अफरा-तफरी, LSG vs MI मैच से पहले हुआ हादसा

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 7 मैच खेले जाने हैं और शुक्रवार 4 अप्रैल को यहां दूसरा ही मैच है. इस मैच से ठीक पहले हुए इस हादसे ने आयोजकों को थोड़ी टेंशन दी होगी. हालांकि राहत की बात ये है कि ये हादसा स्टेडियम से बाहर हुआ और बड़ी घटना टल गई.
आईपीएल 2025 में अहम मुकाबले से पहले लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के बाहर एक हादसा हो गया. लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले से ठीक पहले स्टेडियम के बाहर एक जगह आग लग गई, जिसके चलते मैच देखने के लिए पहुंच रहे दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई. आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और इसे काबू में किया गया.
इकाना स्टेडियम में शुक्रवार 4 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 16वां मैच खेला जाना है. ये मैच ऋषभ पंत की कप्तानी वाली मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स और हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है. ये मैच तो शाम साढ़े सात बजे से शुरू होना है लेकिन हजारों सीट वाले इस मैच के लिए दर्शकों के पहुंचने का सिलसिला दिन से ही शुरू हो गया था. इसी दौरान ये आग लगने की घटना हुई.
(खबर अपडेट हो रही है)