दिल्ली शर्मसार! म्यांमार की युवती से गैंगरेप, ऑटो चालक समेत 4 पर FIR
23 फरवरी की रात ऑटो चालक ने बहला-फुसलाकर उसे बैठाया और उसके मुंह पर कपड़ा लगाकर बेहोश कर दिया. जब उसे होश आया, तो खुद को एक कमरे में पाया. ऑटो चालक ने अपने तीन साथियों संग मिलकर रेप किया.
नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली में एक 21 साल की म्यांमार की युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एक ऑटो चालक समेत चार के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि 23 फरवरी की रात ऑटो चालक ने बहला-फुसलाकर उसे बैठाया और उसके मुंह पर कपड़ा लगाकर बेहोश कर दिया. जब उसे होश आया, तो खुद को एक कमरे में पाया. ऑटो चालक ने अपने तीन साथियों संग मिलकर रेप किया. उसके बाद किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर एक सुनसान जगह छोड़ गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनसान जगह युवती को देख दो सिख युवकों ने उसे उठाया और आपने घर ले जाकर खाना खिलाया. उसके बाद युवती के घर छोड़ा. युवती ने आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजन ने कालिंदी कुंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की तलाश की जा रही है. सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पति का इलाज कराने म्यांमार से आई युवती
दरअसल, म्यांमार मूल निवासी युवती अपने पति का इलाज कराने के लिए दिल्ली आई हुई है. पीड़िता वेस्ट दिल्ली स्थित विकासपुरी इलाके में एक किराए के मकान में बेटी और पति के साथ रहती है. पुलिस के मुताबिक, युवती ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. एक टीम गठित की गई है. आरोपियों की पहचान के बाद उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:गिरफ्तारी का श्रेय लें या करें विरोध ! सिसोदिया पर कांग्रेस क्यों कन्फ्यूज
बहला-फुसलाकर बैठाया फिर किया रेप
पीड़िता का आरोप है कि ऑटो चालक ने पहले बहला-फुसलाकर बैठाया. इसी बीच एक कपड़ा फेस पर लगा दिया, बेहोश होने के बाद एक कमरे में होश आया. इसके ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ दुष्कर्म किया. अलगे दिन सुनसान जगह छोड़कर फरार हो गए. जाते-जाते किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दी. डर की वजह से पीड़िता किसी से कुछ कह नहीं सकी. परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई.
तीन साल की बच्ची से रेप
आपको बता दें कि बीती तीन फरवरी को दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके से एक तीन साल की बच्ची से कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया था. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. घटना में बच्ची की हालत इतनी बिगड़ गई थी कि उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भी भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें:हवाला के जरिए मिली 100 करोड़ की रिश्वत सिसोदिया ने इसलिए आबकारी नीति में किया हेरफेर!