राज्यसभा चुनाव: UP में BJP ने 8 और सपा ने 2 सीटें जीतीं, आलोक रंजन हारे
उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में मौजूदा समय में 399 सदस्य हैं, जिनमें 395 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई वरिष्ठ नेता सुबह ही मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे थे.
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीट के लिए मंगलवार सुबह नौ बजे से जारी मतदान शाम चार बजे खत्म हो गया. यूपी में पहले राउंड की गिनती के बाद भरतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी आठ उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. वहीं समाजवादी पार्टी से जया बच्चन और राम जी लाल सुमन जीते, लेकिन तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन चुनाव हार गए.
दरअसल यूपी राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने 8 सीट जीती हैं तो वहीं सपा के खाते में दो सीट आई हैं. इसमें सपा उम्मीदवार जया बच्चन को सबसे ज्यादा 41 वोट मिले हैं. हालांकि क्रॉस वोटिंग का बीजेपी को फायदा मिला और उनका आठवां उम्मीदवार भी जीत गया. जो कि समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में मौजूदा समय में 399 सदस्य हैं, जिनमें 395 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई वरिष्ठ नेता सुबह ही मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे थे. बता दें कि इस चुनाव में विधानसभा सदस्य मतदान करते हैं.
बीजेपी के उम्मीदवार
- अमरपाल मौर्या – 38
- तेजवीर सिंह – 38
- नवीन जैन – 38
- आरपीएन सिंह – 37
- साधना सिंह – 38
- सुधांशु त्रिवेदी – 38
- संगीता बलवंत – 38
- संजय सेठ – 29
सपा के उम्मीदवार
- जया बच्चन – 41
- आलोक रंजन – 19
- रामजी लाल सुमन – 40