Himachal: ‘ठाकुर बनाम ठाकुर’ में फंसे एयरपोर्ट-रेलवे प्रोजेक्ट्स, डिप्टी CM ने लगाया आरोप
मंडी जय राम ठाकुर का गृह जिला है, जबकि अनुराग ठाकुर हमीरपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं. यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर से पूर्व मुख्यमंत्री की ड्रीम परियोजना-हवाई अड्डे के लिए 1,000 करोड़ रुपये के प्रावधान के बारे में पूछा.
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के बीच अंदरूनी कलह के कारण राज्य में दो प्रमुख अवसंरचना परियोजनाएं विफल हो गईं. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री मंडी में प्रस्तावित हवाई अड्डे और हमीरपुर-ऊना रेल संपर्क का जिक्र कर रहे थे.
मंडी जय राम ठाकुर का गृह जिला है, जबकि अनुराग ठाकुर लोकसभा में हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करते हैं. यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर से पूर्व मुख्यमंत्री की ड्रीम परियोजना – हवाई अड्डे के लिए 1,000 करोड़ रुपये के प्रावधान के बारे में पूछा.
ये भी पढ़ें: Himachal News: शिमला में इनोवा कार ने लोगों को कुचला, 5 की मौके पर मौत, कई घायल
हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 14 मार्च से शुरू
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अनुराग ठाकुर और जय राम ठाकुर ने एक-दूसरे की परियोजनाओं में बाधा डाली. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आगामी बजट सत्र में राज्य की वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बजट में सरकार का दृष्टिकोण और प्राथमिकताएं स्पष्ट की जाएंगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 मार्च से शुरू हो रहा है.
ये भी पढ़ें: शिमला में मुस्लिम कपल ने मंदिर में रचाई शादी, पिता ने बताया क्यों किया ऐसा?
वाहनों की संख्या कम करने का निर्णय
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सीएम सुखवीर सिंह सुक्खू ने सत्ता में आने के बाद कई बड़े फैसले किए हैं. हाल ही में सुक्खू सरकार ने राज्य के सभी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेटों से जुड़े पर्सनल सुरक्षा अधिकारियों को वापस ले लिया. इसके साथ-साथ सरकार ने सीएम के आधिकारिक बेड़े में वाहनों की संख्या को भी कम करने का निर्णय लिया है.
राज्य की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं
सीएम सुक्खू ने कहा था कि राज्य की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है, इसीलिए सरकार फिजूलखर्जी में कटौती करना चाहती है. सुरक्षा अधिकारियों को अब एक बार फिर से उनके मुख्य विभाग में शामिल किया जाएगा. सीएम राज्य के विधायकों से पहले ही कह चुके हैं कि अगर उन्हें सुरक्षा की जरूरत है तो केवल एक सुरक्षाकर्मी की डिमांड कर सकते हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)