Vivo V25 Pro Vs OPPO Reno8 : वीवो में है कलर बदलने वाला बैक पैनल, मगर क्या लोगों को पसंद आएगा?
Vivo V25 Pro Vs OPPO Reno8 : Vivo ने अपनी वी सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिनके नाम Vivo V25 Pro Vs OPPO Reno8 : वीवो 25 और वीवो वी 25 प्रो को लॉन्च किया है. वीवो वी 25 प्रो में सबसे आकर्षक इसका बैक पैनल है, जो धूप के कॉन्कैक्ट में आते ही अपना कलर बदल लेता है. इसमें स्ट्रांग कैमरा सेटअप भी दिया गया है.
Vivo V25 Pro Vs OPPO Reno8 : Vivo ने अपनी वी सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिनके नाम वीवो 25 और वीवो वी 25 प्रो को लॉन्च किया है. वीवो वी 25 प्रो कई अच्छी फीचर्स और कंफिग्रेशन के साथ आता है, जिसमें सबसे आकर्षक इसका बैक पैनल है, जो धूप के कॉन्कैक्ट में आते ही अपना कलर बदल लेता है. इसमें स्ट्रांग कैमरा सेटअप भी दिया गया है. इस फोन का मुकाबला OPPO Reno8 5G से होगा. इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत लगभग एक जैसे ही हैं. आज हम आपको Vivo V25 Pro और OPPO Reno8 के बीच के अंतर को बताने जा रहे हैं.
Vivo V25 Pro Vs OPPO Reno8 : डिजाइन
वीवो और ओप्पो के इन मोबाइल के डिजाइन की बात करें तो इनके बैक पैनल्स काफी अलग हैं. जहां ओप्पो रेनो 8 5जी ज्यादा आकर्षक है. ओप्पो रेनो 8 5जी का कैमरा काफी आकर्षक है, जिसमें ग्रेडियंट कलर उसमें चार चांद लगा देता है. ओप्पो का यह फोन वीवो की तुलना में पतला और स्लिम है.
वीवो का यह फोन फ्रंट साइड पर काफी आकर्षक है, जिसमें ज्यादा स्क्रीन बॉडी रेश्यो दिया गया है. साथ ही इसमें पतले बेजेल का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है.
Mobile Name | OPPO Reno8 5G | Vivo V25 Pro |
DISPLAY | 6.43 inches, 1080 x 2400 pixels (Full HD+), AMOLED | 6.56 inches, 1080 x 2376 pixels (Full HD+), AMOLED |
PROCESSOR | Mediatek Dimensity 1300, octa-core 3 GHz | Mediatek Dimensity 1300, octa-core 3 GHz |
MEMORY | 8 GB RAM, 128 GB 8 GB RAM, 256 GB 12 GB RAM, 256 GB | 8 GB RAM, 128 GB 12 GB RAM, 256 GB |
SOFTWARE | Android 12, ColorOS | Android 12, Funtouch OS |
CAMERA | Triple 50 + 2 + 2 MP, f/1.8 + f/2.4 + f/2.4 32 MP f/2.4 front camera | Triple 64 + 12 + 2 MP, f/1.9 + f/2.2 + f/2.4 32 MP f/2.5 front camera |
BATTERY | 4500 mAh, fast charging 80W | 4830 mAh, Fast Charging 66W |
ADDITIONAL FEATURES | 5G, dual SIM | 5G, dual SIM |
Vivo V25 Pro Vs OPPO Reno8 : डिस्प्ले
वीवो वी25 प्रो का डिस्प्ले ज्यादा सुपरीयर नजर आता है. यह एमोलेड पैनल है और इसमें 6.56 इंच का डिस्प्ले है. यह फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन दे सकता है. साथ ही इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट्स और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है. वहीं ओप्पो रेनो 5जी में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट्स 90 हर्ट्ज का है. रेनो में मोनो स्पीकर्स हैं और वीवो 25 प्रो में डुअल स्पीकर्स दिया गया है.
Vivo V25 Pro Vs OPPO Reno8 : स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर
प्रोसेसर की बात करें तो वीवो और ओप्पो के मोबाइल में एक जैसा प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है, जो मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट है. इसे 6 एनएम पर तैयार किया गया है, जो ऑक्टाकोर आर्केटेक्चर पर काम करता है. दोनों ही फोन गेमर्स के लिए अच्छे ऑफ्शन हैं. साथ ही यह 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
Vivo V25 Pro Vs OPPO Reno8 : कैमरा
Vivo V25 Pro के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जो ओआईएस सेंसर के साथ आता है. साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया गया है, जो 120 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है. इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. साथ ही वीवो के इस मोबाइल में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
OPPO Reno8 5G में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस दिया गया है. इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है.
Vivo V25 Pro Vs OPPO Reno8 : बैटरी
वीवो और ओप्पो के इन मोबाइल्स फोन की बात करें तो Vivo V25 Pro में 4830 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि ओप्पो रेनो 8 5जी में 4500 एमएएच की बैटरी है, जो 80 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.