SAP Labs ने भारत में निकाले 300 कर्मचारी, टेक के बाद अब इस सेक्टर में भी होने लगी छंटनी

SAP Labs ने भारत में निकाले 300 कर्मचारी, टेक के बाद अब इस सेक्टर में भी होने लगी छंटनी

SAP Labs Layoff: पिछले साल सैप लैब्स की पेरेंट कंपनी SAP ने 3 हजार लोगों को बाहर निकाला था और अब सैप लैब्स से 300 लोगों नौकरी से हाथ धो बैठे हैं.

SAP Labs Layoff: हर दिन ना जाने कितने ही लोग नौकरी से हाथ धो रहे हैं, आए दिन कोई ना कोई कंपनी बड़े पैमाने पर हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा कर रही है. बता दें कि अब SAP Labs India ने भी भारत से 300 लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सैप लैब्स में छंटनी के पीछे की क्या वजह रही, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं.

SAP Labs में छंटनी का कारण

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सैप लैब्स इंडिया ने ग्लोबल डिलीवरी सेंटर के बंद हो जाने की वजह से छंटनी करने का बड़ा फैसला लिया है. कंपनी के इस फैसले से कंपनी के किस लोकेशन वाले ऑफिस में लोग प्रभावित हुए, आइए आपको बताते हैं.

SAP Layoff से यहां के लोग हुए सबसे ज्यादा प्रभावित

सामने आई मीडिया रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है कि सैप लैब्स में हुई छंटनी से जो लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं उनमें कंपनी के बेंगलुरु और गुरुग्राम ऑफिस में काम करने वाले लोग शामिल हैं.

ईटी की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने जिन लोगों को कंपनी से बाहर निकाला है उनमें ऐसे लोग भी शामिल थे जिन्हें 10 साल से 15 साल तक का अनुभव था. छंटनी कर लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने पर कंपनी इन लोगों को अच्छा पैकेज और अन्य बेनिफिट्स दे रही है.

याद दिला दें कि पिछले महीने SAP Labs की पेरेंट कंपनी SAP ने भी 3 हजार लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने की घोषणा की थी जो कंपनी के ग्लोबल वर्कफोर्स का 2.5 फीसदी था. छंटनी के पीछे का कारण ये बताया गया था कि कंपनी खर्चों को कम कर अपने क्लाउड बिजनेस पर फोकस कर रही है.

अन्य सेक्टर्स में भी छंटनी की आग है जारी

SAP और SAP Labs में छंटनी से पहले Twilio, Amazon, Yahoo, Microsoft, Boeing, Disney, BYJU, Dell, फिलिप्स, OLX के अलावा Swiggy और Google भी बड़े पैमाने पर हजारों लोगों को बर्खास्त कर चुकी हैं.