आएंगे अच्छे दिन, बिना सेट टॉप बॉक्स के देख पाएंगे 200 TV चैनल्स, 1 रुपये भी नहीं होगा खर्च
Free 200 TV Channels: बता दें कि सरकार एक ऐसा प्लान तैयार कर रही है जिसके आने के बाद आप बिना Set Top Box के भी 200 से ज्यादा टीवी चैनल्स का लुत्फ उठा पाएंगे.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि अगर आपके टीवी सेट में इन बिल्ट Satellite Tunner लगा है तो आपको अलग से सेट टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं है. आप केवल रिमोट पर एक क्लिक कर अपने टीवी में 200 से ज्यादा TV Channels को देख सकते हैं.
फैसला होना अभी बाकी
अनुराग ठाकुर ने साथ ही इस बात को भी साफ कर दिया है कि अभी इस मामले में फैसला होना बाकी है. याद दिला दें कि दिसंबर 2022 में अनुराग ठाकुर ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने टीवी बनाने वाली कंपनियों को औद्योगिक मानक ब्यूरो द्वारा बनाए सैटेलाइट ट्यूनर को टीवी सेट में लगाने के लिए जारी मानक को अपनाने के निर्देश जारी करने की बात लिखी थी.
ऐसे काम करेगी ये तकनीक
इन बिल्ट सैटेलाइट ट्यूनर के साथ टीवी को एक उपयुक्त जगह पर रखना होगा या फिर एक छोटा सा एंटीना लगाकर Free to Air टीवी व रेडियो चैनल्स की सुविधा प्रदान करने में मदद करेगा. बता दें कि अभी दर्शकों को अलग-अलग टीवी चैनल्स के लिए भुगतान करना पड़ता है और टीवी देखने के लिए सेट टॉप बॉक्स की जरूर पड़ती है.