Elon Musk ने पूछा Twitter फीचर्स को लेकर क्या है मांग? यूजर्स ने क्या दिया रिप्लाई, जानें

Elon Musk ने पूछा Twitter फीचर्स को लेकर क्या है मांग? यूजर्स ने क्या दिया रिप्लाई, जानें

Twitter Features: बता दें कि Elon Musk ने यूजर्स से ट्विटर फीचर्स और बग्स फिक्स को लेकर सुझाव मांगते थे और अब एक बार फिर से मस्क ने लोगों से फीचर्स को लेकर उनकी मांग पूछी है. एलन मस्क के ट्वीट पर यूजर्स के क्या-क्या जवाब आए, आइए जानते हैं.

पिछले साल 44 बिलियन डॉलर में Twitter को खरीदने के बाद कंपनी के नए बॉस Elon Musk माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में काफी कुछ बदलाव कर रहे हैं. ट्विटर की कमान हाथों में लेने के बाद से एलन मस्क अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ऐसा देखा गया है कि वह यूजर्स से फीचर्स (Twitter Features) को लेकर सुझाव मांगते रहते हैं.

अब हाल ही में एक बार फिर से एलन मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यूजर्स से पूछा है कि ट्विटर फीचर्स और बग फिक्स को लेकर उनकी क्या मांग है. ट्वीट में लिखा है कि आखिर आप लोगों की ट्विटर में फीचर्स और बग्स को लेकर क्या मांग है, बताएं.

Elon Musk के ट्विटर फीचर्स और बग को लेकर पूछी यूजर्स की डिमांड पर कमेंट बॉक्स में कई सुझाव आए हैं और इनमें से कुछ सुझावों पर एलन मस्क ने अलग से रिप्लाई भी किया है.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि For You टैब में फीड रिफ्रेश ऑप्शन काफी अजीब है और इसी तरह से फॉन्ट और पैराग्राफ स्पेसिंग भी है. इस ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए एलन मस्क ने लिखा कि, रिकमेंडेशन एल्गोरिदम को फिक्स करना हमारीसर्वोच्च प्राथमिकता है. ट्विटर इंजीनियर्स की टीम इस पर बहुत मेहनत कर रही है, हमें टीम पर गर्व है.

वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि मैं ये जानना चाहता हूं कि कितने लोगों ने मुझे म्यूट किया हुआ है ताकि मैं उन लोगों को अनफॉलो कर दूं.