Walt Disney Layoffs: 4000 कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार, डिज्नी ने की निकालने की तैयारी
Disney Layoffs: वॉल्ट डिज्नी ने कई हजार कर्मचारियों की नौकरी खत्म करने के लिए तैयार है. ये कंपनी में छंटनी का सेकेंड राउंड है, जिसमें 4,000 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. पूरी डिटेल यहां पढ़ें.
वॉल्ट डिज्नी कंपनी में एक बार फिर से छंटनी की हलचल मचने लगी है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी टेक और एंटरनेटमेंट कंपनी में दूसरे राउंड की छंटनी की प्लानिंग चल रही है. ऐसे में कई हजार लोगों की नौकरी जाने का खतरा बढ़ गया है. कंपनी की कोशिश है कि लगभग 7,000 पोजिशन को खत्म किया जाए. छंटनी के सेकेंड राउंड से कई हजार कर्मचारियों पर असर पड़ेगा. वॉल्ट डिज्नी से एक ही झटके में करीब 4,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
वॉल्ट डिज्नी इससे पहले भी बड़ी छंटनी कर चुकी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 4,000 लोगों को नौकरी से निकाल सकती है. छंटनी के सेकेंड राउंड से जुड़ा एक इंटरनल मेमो भी कंपनी के अंदर शेयर किया गया है. इससे संकेत मिले हैं कि कंपनी कई हजार लोगों की नौकरी खत्म करने जा रही है.
यह भी पढ़ें- बिजली का बिल बचाएंगी ये टिप्स, आप भी करें फॉलो
इन सेगमेंट में होगी छंटनी
कंपनी के अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट से लोगों को निकाला जाएगा. आगमी छंटनी से प्रभावित होने वालों में डिज्नी एंटरटेनमेंट, ईएसपीएन, डिज्नी पार्क और एक्सपीरिएंस एंड प्रोडक्ट्स जैसे बिजनेस सेगमेंट शामिल हैं. हालांकि, पार्क और रिसॉर्ट में घंटों के हिसाब से काम करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स पर छंटनी का असर होने की उम्मीद नहीं है.
कंपनी को बेहतर बनाने पर जोर
डिज्नी एंटरटेनमेंट के को-चेयरमैन एलन बर्गमैन और डाना वॉल्डन ने ये इंटरनल मेमो लिखा है. इसमें उन्होंने कहा कि कंपनी की सीनियर लीडरशिप फ्यूचर की कंपनी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. कंपनी की पहली कोशिश यही है कि ये तेजी से चलने के बजाय सही रास्ते पर चले.
इंटरनल मेमो में आगे कहा गया कि ये समय काफी उतार-चढ़ाव से भरा है. उन्होंने धैर्य रखने के लिए कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया.
फरवरी में किया था ऐलान
डिज्नी ने इस साल फरवरी में छंटनी के प्लान का ऐलान किया था. 27 मार्च से कंपनी ने प्रभावित कर्मचारियों को जानकारी देना शुरू कर दिया. वहीं, कंपनी ने उन्हें जानकारी दी कि अप्रैल में छंटनी का बड़ा राउंड शुरू होगा. इसके अलावा तीसरे राउंड की शुरुआत गर्मी की शुरुआत से पहले हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Twitter: दुनिया को अलविदा कह चुके सेलिब्रिटीज को मिला फ्री ब्लू टिक, जानें डिटेल