Samsung launches OLED smart TVs: सैमसंग के स्मार्ट टीवी की कीमत से लेकर यहां देखें इनकी खासियत

Samsung launches OLED smart TVs: सैमसंग के स्मार्ट टीवी की कीमत से लेकर यहां देखें इनकी खासियत

Samsung launches OLED smart TVs: सैमसंग के लेटेस्ट ओएलईडी स्मार्ट टीवी की कीमत से लेकर फीचर्स और खासियत यहां देखें.

अगर आप अपने लिए एक प्रीमियम स्मार्ट टीवी ढूंढ रहे हैं जिसे घर में लगाते ही घर थिएटर में बदल जाए तो ये टीवी आपके लिए बेस्ट हैं. सैमसंग ने हाल में अपनी OLED स्मार्ट टीवी की लेटेस्ट रेंज लॉन्च की है और ये टीवी आपको थिएटर का मजा घर पर ही देंगे इनकी बेहतरीन डिस्प्ले और साउंड क्वालिटी आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस देगी और टीवी देखने का मजा दोगुना कर देगी.

सैमसंग के मुताबिक नई OLED टीवी रेंज के सभी मॉडल भारत में ही बनाए गए हैं और इसमें न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर 4K है. इस रेंज में स्मार्ट टीवी की दो सीरीज शामिल हैं, जिनके नाम हैं S95C और S90C, जिनकी कीमत 1,69,990 रुपये से शुरू होती है. लेकिन अगर आपके पास इतनी बड़ी रकम एक साथ नहीं देना चाहते तो आपको इस पर EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है. यानी आप 2,990 रुपये देकर टीवी को अपने घर लेकर ा सकते हैं और आराम से पैसे चुका सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब अपने फेवरेट सेलेब्रिटी से करें दिल की बातें! नहीं होगा एक रुपया भी खर्च

Samsung OLED TVs: स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के OLED टीवी न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर 4k के साथ आउटस्टेंडिंग एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं. ये एडवांस प्रोसेसर कंटेंट सीन बाय सीन करने के लिए AI-बेस्ड एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है इसमें HDR OLED+ टेक्नोलॉजी को यूज करके हर फ्रेम को और बेहतर बनाया गया है.

नई सैमसंग स्मार्ट टीवी रेंज में 2,030 पैनटोन कलर्स और 110 स्किन टोन शेड्स के एक्यूरेट प्रेजन्टेशन के साथ, सैमसंग वादा करता है कि डिस्प्ले आपको रीयलिस्टिक विजुअल एक्सपीरियंस देगा. इसके अलावा, रेंज में एक इंटेलिजेंट आईकम्फर्ट मोड भी है जो आसपास की लाइट के बेस पर टीवी के ब्राइटनेस लेवल को ऑटोमेटिकली सेट करता है और बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी प्रोवाइड करेगा.

Samsung OLED TVs: कीमत और उपलब्धता

सैमसंग की OLED टीवी रेंज में दो सीरिज शामिल हैं जिसमें S95C और S90C शामिल हैं. दोनों सीरिज तीन साइज में उपलब्ध हैं यानी 77-इंच, 65-इंच और 55-इंच, इस सीरीज की शुरुआती कीमत 169,990 रुपये है. आप इन टीवी को भारत में रिटेल स्टोर्स से ऑनलाइन सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com से भी खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होगी OnePlus Sale, भारी छूट के साथ करें हजारों की बचत