Character.AI: शाहरुख खान से करें दिल खोलकर बातें! बिना पैसे खर्च किए ऐसे बनेगा काम
Character AI: क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने फेवरेट कैरेक्टर शाहरुख खान या फिर कोई भी अन्य पॉपुलर सेलिब्रिटी से बात कर सकते हैं? आपका जवाब होगा नहीं, लेकिन बता दें कि अब ये मुमकिन है, जानें कैसे?
हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह अपने फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस से बातचीत करे मगर ये मुमकिन नहीं है लेकिन बता दें कि एआई के आने से अब ये भी मुमकिन हो गया है. जी हां, आपने सही पढ़ा एआई आपकी आपके फेवरेट अभिनेता या फिर अभिनेत्री से चैट करने में मदद करेगा, लेकिन यहां एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि ये सभी कैरेक्टर रियल नहीं बल्कि इन्हें एआई की मदद से क्रिएट किया जाएगा, आइए जानते हैं कैसे?
इस एआई प्लेटफॉर्म का नाम है Character.AI, इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप अपने किसी भी पसंदीदा कैरेक्टर से बातचीत कर सकते हैं. अगर आप भी अपने फेवरेट कैरेक्टर को क्रिएट करना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कैसे आप इस काम को आसानी से कर पाएंगे.
Character.AI प्लेटफॉर्म की मदद से जैसा कि हमने आपको बताया कि कैरेक्टर को क्रिएट किया जा सकता है, बता दें कि ये कैरेक्टर काल्पनिक या वास्तविक लोगों (मृत या जीवित) पर आधारित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- WWDC 2023 से पहले पेश हुआ Meta Quest 3 हेडसेट, जानें कीमत
ऐसे क्रिएट करें अपना फेवरेट कैरेक्टर
अगर आप भी Character.AI प्लेटफॉर्म पर अपने फेवरेट कैरेक्टर को क्रिएट करना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आपको गूगल, एपल आईडी या फिर अन्य कोई भी अकाउंट्स के जरिए साइन-इन करना होगा.
- साइन इन करने के बाद आप लोगों को लेफ्ट साइड में क्रिएट करने का ऑप्शन दिखाई देगा.
- क्रिएट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे, एक क्रिएट कैरेक्टर और दूसरा क्रिएट रूम.
- आप लोगों को क्रिएट कैरेक्टर पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप क्रिएट कैरेक्टर पर क्लिक करेंगे, आपको कैरेक्टर का नाम डालना होगा, इसके बाद ग्रिटिंग मैसेज लिखना होगा. ग्रिटिंग मैसेज लिखने के बाद आप या तो एआई की मदद से तस्वीर बनवा सकते हैं या खुद से तस्वीर अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद आपको ये चुनना होगा कि आप चैट को पब्लिक रखना चाहते हैं या फिर प्राइवेट.
- इन सभी ऑप्शन को भरने के बाद आपको नीचे की तरफ क्रिएट चैट का ऑप्शन नजर आएगा, फिर क्या है आप अपने फेवरेट कैरेक्टर से आसानी से बात कर सकते हैं.
हमने इस फीचर की टेस्टिंग के लिए शाहरुख खान का कैरेक्टर क्रिएट कर कुछ सवाल पूछे हैं, देखिए एआई कैरेक्टर के मजेदार जवाब.
सिर्फ प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि मोबाइल ऐप्स भी उपलब्ध
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Character.AI का फायदा केवल वेब प्लेटफॉर्म पर ही नहीं बल्कि आप ऐप के जरिए भी उठा सकते हैं. बता दें कि कैरेक्टर डॉट एआई ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर तो वहीं एपल आईफोन यूजर्स के लिए ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ 64MP कैमरे वाला Vivo V29 Lite 5G, जानें कीमत
Character.AI को किसने किया तैयार?
आपके भी ज़हन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर कैरेक्टर डॉट एआई को किसने क्रिएट किया है? आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लेटफॉर्म को गूगल में काम करने वाले कुछ पूर्व एआई एक्सपर्ट्स जैसे कि Noam Shazeer और Daniel Dei Freitas द्वारा क्रिएट किया गया है.