Laptop में आ रही है दिक्कत? ठीक करवाने से पहले जरूर ट्राई करें ये 5 ट्रिक्स
Laptop Tips and Tricks: लैपटॉप का इस्तेमाल हम में से ज्यादातर लोग हर दिन करते हैं, लैपटॉप से जुड़ी कुछ कॉमन समस्याएं हैं जैसे कि लैपटॉप का चार्ज ना होना. अगर आप इस दिक्कत से जूझ रहे हैं तो लैपटॉप सर्विस सेंटर ले जाने से पहले घर पर ही इन चीजों को जरूर ट्राई करें.
Laptop Charging Issue: आप भी लैपटॉप तो इस्तेमाल करते ही होंगे और कभी ना कभी आपके साथ भी ये दिक्कत आई होगी कि जब भी आपने कहा होगा कि लैपटॉप सही से चार्ज नहीं हो रहा या फिर चार्ज ही नहीं हो पा रहा है. ऐसे में सबसे पहले ख्याल आता है कि चलिए लैपटॉप को सर्विस सेंटर लेकर चलें लेकिन सर्विस सेंटर जाने से पहले आप घर पर ही कुछ चीजें हैं जिन्हें ट्राई करके देख सकते हैं. लैपटॉप चार्ज ना होने के पीछे कुछ कारण हो सकते हैं जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.
ये हैं कुछ कॉमन गलतियां
चार्जिंग पर लैपटॉप लगाने के बाद कुछ कॉमन गलतियां हैं जो हम अक्सर कर बैठते हैं जैसे कि लैपटॉप को चार्ज पर लगाने के बाद पावर प्लग को ऑन ना करना. दूसरी गलती, कईं बार जल्दबाजी के चक्कर में हमें चार्जिंग पोर्ट में चार्जिंग पिन को लगा तो देते हैं लेकिन चार्जिंग पिन लैपटॉप के चार्जिंग पोर्ट में सही से नहीं लगती है और बटन ऑन करने के बाद हमें ऐसा लगता है कि लैपटॉप जो है चार्ज नहीं हो रहा है तो ऐसे में इस बात की जांच भी करें कि आपने चार्जिंग पिन को सही से पोर्ट में लगाया है या नहीं.
चार्जर में नोटिस करें ये चीज
अगर आप चार्जिंग पिन को लैपटॉप में दिए पोर्ट में सही से लगाते हैं फिर भी बैटरी चार्ज नहीं हो रही है तो बता दें कि इसके पीछे चार्जर का हाथ भी हो सकता है. जी हां, ऐसे में आपको अपने चार्जर को सही से नोटिस करना चाहिए कि कहीं आपके चार्जर की केबल कहीं से कटी तो नहीं है? आपके चार्जर की वायर अगर ठीक है तो अपने चार्जर को किसी अन्य लैपटॉप में कनेक्ट कर इस बात को चेक करें कि आपका चार्जर दूसरे लैपटॉप को चार्ज कर रहा हैं या नहीं. वायर के कट जाने या फिर चार्जर के खराब होने की स्थिति में भी बैटरी चार्ज नहीं होती है.
चार्जिंग प्वाइंट से भी हो सकती है दिक्कत
चार्जिंग प्वाइंट यानी जहां आप चार्जिंग पिन लगाते हैं उस जगह को चेक करें कि कहीं चार्जिंग प्वाइंट में गंदगी तो जमा नहीं हो गई है. अगर हां तो आप नजदीकी शॉप पर जाकर इसे क्लीन करवा सकते हैं. सिर्फ गंदगी ही नहीं आपको इस बात को भी चेक करना चाहिए कि कहीं चार्जिंग प्वाइंट ही तो डैमेज नहीं लग रहा है?
बैटरी भी खड़ी कर सकती है दिक्कत
बैटरी समय के साथ खराब होने लगती है और यदि आपका लैपटॉप कई साल पुराना हो चुका है तो बैटरी के खराब होने का भी चांस हो सकता है. ऐसी स्थिति में कंपनी के ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर जाकर बैटरी को रिप्लेस कराएं.
वायरस भी हो सकता है कारण
कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसा डाउनलोड कर लेते हैं जिसमें वायरस होता है और वायरस भी बैटरी के चार्ज में दिक्कत खड़ी कर सकता है. ऐसे में एंटीवायरस की मदद से अपने कंप्लीट लैपटॉप को स्कैन करें और यदि कोई वायरस वाली फाइल मिलती है तो उसे तुरंत डिलीट करें.