हजारों को नौकरी से निकालने के बाद 83 करोड़ बढ़ा Mark Zuckerberg का सिक्योरिटी खर्च

हजारों को नौकरी से निकालने के बाद 83 करोड़ बढ़ा Mark Zuckerberg का सिक्योरिटी खर्च

Mark Zuckerberg Security Allowance: एक तरफ Meta हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कंपनी मार्क जुकरबर्ग के सिक्योरिटी पर होने वाले खर्च को बढ़ा रही है.

Mark Zuckerberg Security: पिछले साल बड़े पैमाने पर हजारों कर्मचारियों को बर्खास्त करने की वजह से Meta Platforms Inc कंपनी सुर्खियों में थी और अब एक बार फिर कंपनी ने एक ऐसा बड़ा फैसला लिया है जिस कारण मेटा फिर से चर्चा का विषय बन गई है. पिछले साल हजारों लोगों को नौकरी से निकालने वाली कंपनी मेटा ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है कि कंपनी ने को फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव Mark Zuckerberg के सिक्योरिटी अलायंस की राशि में इजाफा कर दिया है.

जी हां, आपने सही पढ़ा एक तरफ तो कंपनी ने हजारों कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए अपने खर्चों में कटौती की तो वहीं दूसरी तरफ अब Meta ने मार्क जुकरबर्ग और उनके परिवार की सिक्योरिटी पर होने वाले खर्च को 4 मिलियन डॉलर (लगभग 33,07,50,000 यानी करीब 33 करोड़) को बढ़ाकर 14 मिलियन डॉलर (11,57,73,00,000 करीब 116 करोड़) बढ़ा दिया है.

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Meta ने एक फाइलिंग में इस मामले में कहा कि Mark Zuckerberg के सिक्योरिटी अलायंस यानी सिक्योरिटी पर होने वाले खर्च को बढ़ाना उचित और आवश्यक है.

Meta के ये फैसला ऐसा समय पर सामने आया है जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram ने अपने ऑफिस में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों को कुछ समय पहले ही नौकरी से निकालते हुए कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया था.

38 वर्षीय मार्क जुकरबर्ग जो फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट (Forbes billionaire list) में 16वें स्थान पर हैं ने 2021 में लगभग 27 मिलियन डॉलर का मुआवजा अर्जित किया था. बता दें कि Meta ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर मार्क जुकरबर्ग को पिछले साल क्या सैलरी पैकेज दिया गया है.

याद दिला दें कि पिछले सप्ताह फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में इस बात का संकेत दिया गया था कि कंपनी मल्टीपल टीम्स के बजट को अभी फाइल नहीं कर पाई है क्योंकि कंपनी जल्द एक बार फिर से लोगों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है.