Data Privacy: खुलेआम ये चीनी कंपनी चुरा रही यूजर्स का डेटा! सरकार लगाएगी क्लास

Data Privacy: खुलेआम ये चीनी कंपनी चुरा रही यूजर्स का डेटा! सरकार लगाएगी क्लास

बिना आपकी सहमित के अगर कोई आपका डेटा ट्रैक या फिर चोरी करे तो आपको कैसा लगेगा? आप कहेंगे गुस्सा आएगा, बता दें कि हाल ही में एक चीनी कंपनी पर यूजर का निजी डेटा चुराने का ही आरोप लगा है.

चीनी कंपनी रियलमी पर बिना यूजर्स की इजाजत के डेटा को चुराने का आरोप है. बता दें कि हाल ही में एक ट्विटर यूजर (Rishi Bagree) ने रियलमी पर यूजर्स का डेटा चुराने का गंभीर आरोप लगाया है. इस ट्विटर यूजर ने राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चन्द्रशेखर को ट्वीट में टैग किया है.

राजीव चन्द्रशेखर को टैग करते हुए इस शख्स ने लिखा कि रियलमी मोबाइल की सेटिंग में एक फीचर है जिसका नाम है, एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज. एक दिलचस्प बात ये पता चली है कि ये फीचर बाय डिफॉल्ट ऐनेबल रहता है और हर पल यूजर का डेटा को चुराता है.

बता दें कि यूजर ने अपनी बात को प्रूफ करने के लिए ट्वीट के साथ एक तस्वीर को भी शेयर किया है जिसे देखने से साफ पता चलता है कि कंपनी बेहतर एक्सपीरियंस के नाम पर यूजर के मोबाइल नंबर से गैलरी तक काफी कुछ एक्सेस करती है.

ये भी पढ़ें- बचके रहना रे बाबा, 2023 में 91% भारतीय कंपनियों पर हुआ रैंसमवेयर अटैक!

Rishi Bagree द्वारा किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री Rajeev Chandrasekhar ने लिखा कि हम इसे टेस्ट और चेक करेंगे. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक इस मामले में कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.