WhatsApp Tips: कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका WhatsApp अकाउंट? इस तरीके से कर डालें चेक

WhatsApp Tips: कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका WhatsApp अकाउंट? इस तरीके से कर डालें चेक

WhatsApp Tips: कहीं आपका वॉट्सऐप अकाउंट तो नहीं हो गया? जाननें के लिए इस तरीके से चेक करें.

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल आज हर घर में हो रहा है. फिर चाहे वो कोई बड़ा हो या छोटा हर इंसान वॉट्सऐप को इस्तेमाल करता है. ये एक ऐसा ऐप बन गया है जिसमें लगभग सभी काम आसानी से हो जाते हैं. लेकिन इन दिनों वॉट्सऐप पर स्कैम के मामलों की तो जैसे रेल से बन गई है. हर दिन कोई न कोई शख्स धोखाधड़ी का शिकार हो रहा है तो किसी का अकाउंट हैक हो रहा है.

वैसे तो ऐप पर यूजर्स की सिक्यॉरिटी के लिए काफी सारे फीचर्स है जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से खुद को बचा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को हैक होने से कैसे बचा सकते हैं और आप चेक कर सकते हैं कि कहीं आपका अकाउंट हैक तो नही हो गया है.

यह भी पढ़ें: बिजली बिल की टेंशन होगी कम घर में लगाएं ये लाइट नहीं आएगा खर्च

वॉट्सऐप हैक होने के कारण ये हो सकते हैं

वॉट्सऐप हैकिंग के मामले सामने इसलिए भी आते हैं क्योंकि कुछ ऐसी परेशानी हैं जिन पर काम होना अभी बाकी है. इसमें सबसे पहला कारण है आपका वॉट्सऐप नंबर बदलना, जब आप अपना नंबर बदल लेते हैं तो आपकी साइड से तो नंबर डिस्कनेक्ट हो जाता है लेकिन जब वो कई बार किसी और को मिल जाता है तो उससे नए यूजर को आपके वॉट्सऐप का एक्सेस मिल जाता है.

वॉट्सऐप अकाउंट को प्रोटेक्ट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • जब आप नया लंबर लेते है तो सबसे पहले अपने वॉट्सऐप अकाउंट पर नए नंबर से स्विच करें
  • इसके अलावा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल करें यहां आप से लॉगइन करने के लिए 6 डिजीट की पिन मांगे जाएगा.

वॉट्सऐप पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऐसे करें इनेबल

  • सबसे पहले वॉट्सऐप पर सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाएं.
  • यहां वॉट्सऐप अकाउंट में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एनेबल करें.
  • इसके बाद 6 डिजिट का पिन सेट करें और कन्फर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपसे Email ID मांगी जाएगी आप चाहें तो इस स्टेप को स्किप कर सकते हैं. लेकिन अगर आप अपना
  • ईमेल आईडी दे देते हैं तो आपके पास टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन को रिसेट करने और अकाउंट को सेफ रखने का ऑप्शन मिल जाता है.
  • इसके बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके आईडी कन्फर्म करें और सेव करें और डन पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: Lucky Draw में मिलेगा iPhone! ये लालच ले डूबा 4.26 रुपये