संडे के दिन मस्क ने ऑफिस को दिया पूरा दिन, ढूंढ निकाली Twitter की सबसे बड़ी प्रॉब्लम
Twitter Problems: एलन मस्क ट्विटर को लेकर कितने सीरियस हैं ये तो हम सभी जानते हैं, अब खबर सामने आ रही है कि मस्क ने पूरा दिन ऑफिस में बिताने के बाद इंजीनियर्स के साथ मिलकर दो बड़ी समस्याओं को दूर कर लिया है.
Elon Musk Fix Problems: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter की कमान अपने हाथों में लेने के बाद से कई बार ऐसा देखा गया है कि एलन मस्क ट्विटर को लेकर कितने सीरियस हैं. कई बार ऐसी खबरें आई कि मस्क एक हफ्ते में ना जाने कितने ही घंटे ट्विटर में काम करने में बिता रहे हैं और अब एक बार फिर से ऐसी खबर आ रही है कि एलन मस्क ने ट्विटर में काम करने वाले इंजीनियर्स के साथ ट्विटर ऑफिस (Twitter Office) में एक लंबा दिन बिताया.
एलन मस्क ने बताया कि पूरा दिन बिताने के पीछे का कारण यह रहा है कि एलन मस्क और इंजीनियर्स ने मिलकर ट्विटर में आने वाली 2 बड़ी समस्याओं का हल ढूंढकर उन्हें दूर किया है.
Twitter Problems: इन दिक्कतों को किया दूर
एलन मस्क ने ट्विटर में आई दो बड़ी खामियों के बारे में बताते हुए कहा फैनआउट सर्विस फॉर फॉलोइंड फीड में ओवरलोड की समस्या आ रही है जिस कारण मैं जब ट्वीट कर रहा था तो मेरे 95 फीसदी तक ट्वीट डिलीवर ही नहीं हो रहे थे. मस्क ने बताया कि फॉलोइंग फीचर अब सर्च से चीजों को फैच (fetch) कर रहा है. उन्होंने बताया कि अगर फैनआउट फीचर क्रैश हो जाता है तो ये queue में मौजूद किसी के भी ट्वीट को नष्ट या फिर कह लीजिए डिलीट कर देगा.
एलन मस्क ने साथ ही इस बात की भी जानकारी दी कि रिकमेंडेशन एल्गोरिदम पर्सेंटाइल ब्लॉक काउंट के बजाय absolute ब्लॉक काउंट का इस्तेमाल कर रहा है. इस समस्या के वजह से कई फॉलोअर्स वाला अकाउंट को भी यह डंप कर रहा था.
Twitter Features: इस हफ्ते ये दिक्कत भी होगी दूर
ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क का कहना है कि अंडरसाइज पैराग्राफ स्पेसिंग और ओवरसाइज्ड फॉन्ट को लेकर यूजर्स को आ रही दिक्कत को भी इस हफ्ते तक ठीक कर दिया जाएगा.