Smartphone की ये 5 प्रॉब्लम करती हैं खूब परेशान, यहां पढ़ें इनके सॉल्यूशन
Smartphone Tips: अगर आपके फोन में ये 5 खराबी हैं तो स्मार्टफोन को सर्विस सेंटर ले जाने की जरुरत नही हैं आप इन परेशानियों को घर बैठे ठीक कर सकते हैं. इन स्टेप्स को फॉलो करें.
Smartphone Tips: स्मार्टफोन्स में कई ऐसे टेक्निकल फीचर्स दिए गए हैं जो यूजर के हर काम को करने में मदद करते हैं. फिर चाहे वो ऑनलाइन पेमेंट करना हो या ऑफिस का काम जैसे कई काम शामिल हैं. कई बार फोन में ऐसी दिक्कतें आ जाती हैं जो स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को स्लो या खराब कर सकती हैं. ऐसे में यूजर को लगता है कि ये टेक्निकल खराबी है और यूजर स्मार्टफोन को सर्विस सेंटर ले जाते हैं लेकिन आप इन परेशानियों को घर बैठे सॉल्व कर सकते हैं. इन परेशानियों के सॉल्यूशन के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें.
समार्टफोन का स्लो या खराब परफॉरमेंस
समार्टफोन को क्लियर करना बेहद जरूरी है. जो फाइल्स या ऐप काम के नहीं होते हैं उन्हें डिलीट कर देना चाहिए. जो ऐप ठीक से काम नहीं कर रही हैं या फोन को सपोर्ट नही कर रही हैं उन्हें डिलीट कर दें. इसके अलावा अपने पूरे डेटा को ड्राइव पर अपलोड करें और फोन के स्पेस को खाली रखें अगर आपको ज्यादा परेशानी आ रही है तो फोन डेटा का बैकअप लें और फोन को रिस्टोर कर दें.
स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ कम हो जाना
अगर आपके फोन की बैटरी लाइफ कम हो गई है तो सबसे पहले फोन स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करें. अगर आप जीपीएस, वाईफाई और ब्लूटूथ का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इन्हें बंद कर दें. अपने फोन के बैटरी सेविंग मोड को इनेबल करें. इसके अलावा फोन सेटिंग्स में बैटरी यूसेज को चेक करें. यहां आप पता लगा सकते हैं कि कौन-सी ऐप ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल कर रही है. अगर ऐप काम की न हो तो उसे डिलीट कर दें.
ओवरहीटिंग की समस्या
अगर फोन ज्यादा गर्म हो गया है तो अपने फोन के टेंपरेचर को नॉर्मल करने के लिए इसे सूरज की गर्मी से दूर रखें. इसके अलावा फोन को हमेशा रिफ्रेश करते रहें. स्मार्टफोन पर ज्यादा लोड नही दें टाइम-टाइम पर फोन को रिस्टार्ट करना भी एक बेहतर तरीका है.
स्टोरेज फुल होने की समस्या
स्टोरेज फुल होने पर आपको बिना काम की या ऐक्स्ट्रा फाइल्स और ऐप्स को हटा देना चाहिए. आप पुराने कॉल और टेक्स्ट मैसेजेज को भी डिलीट कर सकते हैं. अगर कुछ फाइल्स ज्यादा जरूरी हैं तो उन्हें ड्राइव पर ट्रांसफर कर सकते हैं. इन स्टेप्स की मदद से फोन का स्पेस खाली हो जाएगा. इसके अलावा आप एसडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऐप क्रैश या हैंग हो जाना
सबसे पहले आप कोशिश करें फोन को रीस्टार्ट कर सकें और ऐप को फिर से इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप ऐप मैनेजर में जाकर ऐप को बंद भी कर सकते हैं. कुछ मामलों में ऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद फिर से इंस्टॉल करने से भी ऐप ठीक से काम करना शुरू कर देती है. कई बार फोन में बग्स होने की वजह से ऐसा हो सकता है तो सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखना चाहिए.