TRAI के चक्कर में फंसी वोडाफोन-आइडिया, अनलिमिटेड डेटा प्लान की होगी जांच

TRAI के चक्कर में फंसी वोडाफोन-आइडिया, अनलिमिटेड डेटा प्लान की होगी जांच

Vodafone Idea Plans: वोडाफोन-आइडिया टेलीकॉम कंपनी अपने ही जाल फंसती नजर आ रही है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने अनलिमिटेड डेटा प्लान को लेकर कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की है.

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने वोडाफोन-आइडिया (Vi) के खिलाफ जांच शुरू की है. टेलकॉम रेगुलेटरी बॉडी कंपनी के अनलिमेटेड डेटा प्लान की जांच कर रही है. ट्राई जांच करेगा कि वोडफोन-आइडिया का अनलिमिटेड प्लान नियमों के अनुरूप है या नहीं. वीआई के अलावा बीएसएनएल भी जांच के घेरे में है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी के अनलिमिटेड प्लान की भी जांच की जा रही है. इससे पहले अनलिमिटेड 5जी डेटा प्रोवाइड कराने पर रिलायंस जियो और एयरटेल के खिलाफ भी जांच चल रही है.

ट्राई पहले रिलयांस जियो और एयरटेल के अनलिमिटेड 5जी प्लान की जांच कर रहा था. हालांकि, अब वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल के ऊपर भी संकट के बादल छाए हैं. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्राई को जानकारी मिली की बीएसएनएल और वोडाफोन-आइडिया भी अनलिमिटेड प्लान ऑफर करते हैं. ट्राई ने इस मामले में दोनों कंपनियों से जानकारी मांगी है.

यह भी पढ़ें- मोटोरोला के 2 फोन हुए लॉन्च, कमाल के हैं फीचर्स

कस्टमर्स को दिया लालच?

टेलीकॉम कंपनियों ने अनलिमिटेड डेटा प्लान के लिए कस्टमर्स को रिझाने लायक कीमत तय की हैं. टेलीकॉम ऑपरेटर्स के प्लान की कीमत पर टेलीकॉम रेगुलटरी बॉडी इस महीने के अंत में बड़ा फैसला लेगी. ट्राई देखेगा कि वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल ने 3G-4G अनलिमिटेड डेटा प्लान के लिए कीमत कैसे तय की हैं. ट्राई फैसला करेगा कि क्या ये कीमत कस्टमर्स को लालच देने के लिए तय हुई हैं या नहीं.

अपने जाल में फंसी वोडाफोन-आइडिया

इस साल की शुरुआत में वोडाफोन-आइडिया के कुमार मंगलम बिड़ला ने इंडिया की टॉप-2 टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल पर निशाना साधा. बिड़ला ने आरोप लगाया कि दोनों कंपनियां अनलिमिटेड 5जी प्लान के लिए काफी कम प्राइस चार्ज कर रहे हैं. हालांकि, वीआई के लिए ये दांव उल्टा पड़ गया, और ट्राई ने वीआई के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है.

2025 तक 30 करोड़ 5जी यूजर्स

बीएसएनएल नो फेयर यूज पॉलिसी (FUP) लिमिट के बिना अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉल के साथ 397 रुपए का रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. दूसरी तरफ, वीआई अनलिमिटेड डेली डेटा बेनिफिट के साथ 365 दिन की वैलिडिटी का प्लान 2,999 रुपये में देती है. क्रिसिल की रिपोर्ट में सामने आया कि मार्च 2025 तक इंडिया में 30 करोड़ से ज्यादा 5G वायरलेस यूजर्स होंगे.

यह भी पढ़ें- एसी में आई ये दिक्कत तो होगा ब्लास्ट, ऐसे होगी सेफ्टी