Meta Quest 3: WWDC से पहले मेटा ने दिया एपल को झटका! पेश हुआ नया हेडसेट, जानें कीमत

Meta Quest 3: WWDC से पहले मेटा ने दिया एपल को झटका! पेश हुआ नया हेडसेट, जानें कीमत

Meta Quest 3 Price: 5 जून को WWDC 2023 कॉन्फ्रेंस से पहले मेटा ने एपल को झटका दे दिया है. बता दें कि मेटा ने मेटा क्वेस्ट 3 को पेश कर दिया है, जानिए कितनी है इस डिवाइस की कीमत.

5 जून को आयोजित होने वाले WWDC 2023 से पहले मेटा ने एपल को जोरदार झटका दे दिया है. बता दें कि मेटा प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने नेक्स्ट जेनरेशन मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Quest 3 को पेश कर दिया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये लेटेस्ट हेडसेट कंपनी के पिछले हेडसेट की तुलना में 40 फीसदी पतला है.

Meta Quest 3 में दिए गए हैं ये फीचर्स

मेटा एनुअल गेमिंग कॉन्फ्रेंस से पहले मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए Quest 3 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ना केवल ये लेटेस्ट हेडसेट कंपनी के पिछले हेडसेट की तुलना 40 प्रतिशत पतले हैं बल्कि इस डिवाइस में ग्राहकों को AR और VR एलीमेंट्स भी देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ 16GB रैम और 64MP कैमरे वाला Vivo V29 Lite 5G, जानें कीमत

मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि Quest 3 में कंपनी ने क्वालकॉम चिपसेट का इस्तेमाल किया है और Quest 2 की तुलना में ग्राफिक्स परफॉर्मेंस को दोगुना तक बढ़ाया गया है. वादा किया गया है कि इस डिवाइस को जल्द लॉन्च किया जाएगा और इस डिवाइस में मिलने वाली अन्य खूबियों के बारे में कंपनी की 27 सितंबर को आयोजित होने वाली एनुअल AR/VR कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी जाएगी.

Meta Quest 3 Price: जानिए कितनी है इस VR हेडसेट की कीमत

मेटा ने अपने इस हेडसेट की शुरुआती कीमत 499 डॉलर (लगभग 41,075 रुपये) तय की गई है. इसी के साथ ये भी बताया गया है कि कंपनी अपने मौजूदा Quest 2 हेडसेट की कीमत में भी कटौती करेगी.

ये भी पढ़ें- बैन हुए 74 लाखवॉटसऐप अकाउंट, जानें क्या है वजह

WWDC 2023 में एपल ने लॉन्च करना था अपना नया हेडसेट

बता दें कि एपल की 5 जून को होने वाली कॉन्फ्रेंस में कंपनी नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है जिसमें कंपनी का नया हेडसेट भी शामिल है. बता दें कि एपल कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले मेटा ने अपने हेडसेट को लॉन्च कर रोमांच को एक नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया है.

बता दें कि जहां एक ओर मेटा के हेडसेट की कीमत 499 डॉलर (लगभग 41075 रुपये) से शुरू होगी तो वहीं कुछ समय पहले ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया था कि अपकमिंग एपल हेडसेट की कीमत 3000 डॉलर (लगभग 246925 रुपये) हो सकती है.