Google लेकर आया नया फीचर, सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने में करेगा आपकी मदद

Google लेकर आया नया फीचर, सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने में करेगा आपकी मदद

ये बात तो हम सभी अच्छे से जानते हैं कि फ्लाइट टिकट की कीमत बढ़ती और कम होती रहती है लेकिन बता दें कि अब गूगल फ्लाइट से ट्रैवल करने वालों के लिए एक काम का फीचर लेकर आया है.

आप भी अगर फ्लाइट से ट्रैवल करते हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने अब होटल और फ्लाइट टिकट बुकिंग को यूजर्स के लिए और भी आसान बना दिया है. यही नहीं, अब आप Google Flights की मदद से फ्लाइट टिकट की कीमतों को कंपेयर कर सकते हैं. आपने देखा होगा कि फ्लाइट की टिकट की कीमत कम और बढ़ती रहती है, इसी को देखते हुए गूगल अब गूगल फ्लाइट्स में प्राइस गारंटी फीचर को लेकर आया है.

प्राइस गारंटी फीचर को लेकर कंपनी का कहना है कि गूगल फ्लाइट से टिकट बुक करने के बाद अगर टिकट की कीमत कम होती है तो जितना अंतर होगा उतना पैसे लौटा दिया जाएगा. बता दें कि अभी ये फीचर अमेरिका में यूजर्स के लिए उपलब्ध है और अभी ये फीचर पाइलट प्रोग्राम के तहत उपलब्ध है.

गूगल फ्लाइट जब तक की फ्लाइट टेक ऑफ नहीं हो जाती तब तक हर दिन फ्लाइट टिकट की कीमतों को मॉनिटर करने का काम करता है और अगर टिकट की कीमत कम होती है तो यूजर को रिफंड मिल जाएगा. एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि ऐसा केवल उन्हीं फ्लाइट्स के लिए है जिन्हें लेकर गूगल को विश्वास है कि कीमत कम नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- Dogecoin: एलन मस्क की फेवरेट क्रिप्टोकरेंसी क्या है, इसे कैसे खरीदें?

जिन फ्लाइट्स के आगे डॉलर साइन के साथ छोटा शील्ड आइकन होगा वही टिकट इस प्रोग्राम के तहत एलिजिबल होंगी. इन टिकट को गूगल फ्लाइट्स के जरिए बुक करने यूजर को अगर कीमत कम होती है तो 500 डॉलर (प्रति कैलेंडर ईयर) का रिफंड दिया जाएगा. बता दें कि अगर दोनों ही टिकट में अंतर 5 डॉलर से कम होगा तो रिफंड नहीं मिलेगा.