Holi: दोस्तों ने उड़ेल दिया बाल्टी भर पानी, भीग गया जेब में पड़ा स्मार्टफोन; ऐसे करें ठीक

Holi: दोस्तों ने उड़ेल दिया बाल्टी भर पानी, भीग गया जेब में पड़ा स्मार्टफोन; ऐसे करें ठीक

Holi सेलिब्रेशन के दौरान आपकी चीजों पर पानी जाना काफी आम है. ऐसे में होली खेलते हुए स्मार्टफोन को या दूसरे गैजेट को पानी से बचाना काफी जरूरी है.

जरा सोचें कि Holi का मौका है और आप अपनी जेब में स्मार्टफोन रखकर होली खेलने निकल पड़े हैं. इस बीच किसी रंगों से भरी बाल्टी आप पर उड़ेल दी. या फिर दोस्तों ने आपको पानी के टैंक में फेंक दिया.

ऐसे में आपके Smartphone को कितना नुकसान पहुंचेगा? ध्यान रहे कोई भी कंपनी वारेंटी के दौरान वाटर डैमेज को कवर नहीं करती है. ऐसे में अगर किसी गलती से आपका फोन पानी में डूबा तो साथ में आपके पैसे भी डूब जाएंगे.

Smartphone पर पानी चला जाए तो क्या करें

अब आप ऊपर बताए किसी एक्सीडेंट का शिकार हुए हैं, तो यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप पानी में भीगे स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं.

Smartphone को स्विच ऑफ करें

फोन में नमी जाने पर तुरंत अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर दें. भले ही आपका फोन सही तरीके से काम कर रहा हो, फिर भी आप फोन को बंद कर दें. गीले फोन को ऑन रखने पर इसमें शॉर्ट सर्किट हो सकता है. इसके अलावा अगर आपका फोन पहले ही बंद पड़ गया है तो इसे चालू करने की कोशिश न करें और ना ही फोन कोई ऐप खोलकर इसकी वर्किंग चेक करने की कोशिश करें.

Smartphone का कवर हटा दें

फोन के कवर या इसमें लगे प्रोटेक्टिव केस को हटा दें. ऐसा करने से फोन के कवर में बचा पानी आपके डिवाइस के अंदर नहीं जा पाएगा. अगर आपके फोन केस में पानी भर गया है, तो स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचा सकता है.

कपड़े या टिशू पेपर से फोन को साफ करें

जल्द से जल्द किसी कपड़े या टिशू पेपर की मदद से फोन में जमा हुए पानी को साफ करें. ख्याल रखें कि यह पानी चार्जिंग पॉइंट या SIM स्लॉट के अंदर ना जा पाए. ध्यान रहे आपको फोन को ज्यादा घिसना नहीं है. इसके अलावा पानी हटाने के लिए Smartphone को झटकना नहीं चाहिए. ऐसा करने से पानी डिवाइस के अंदर पहुंच सकता है.

गीले फोन को चार्जिंग पर ना लगाएं

जब आपका स्मार्टफोन पूरी तरह से सूख ना जाए इसे चार्जिंग पर लगाने की गलती ना करें. ऐसा करने से आपका फोन और भी ज्यादा खराब हो सकता है. Apple सुझाव देता है कि ऐसे हालात पर स्मार्टफोन को कम से कम 5 घंटे तक चार्ज नहीं किया जाना चाहिए.

हेयर ड्रायर से फोन ना सुखाएं

स्मार्टफोन को जल्दी सुखाने के चक्कर में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल आपकी मुश्किल बढ़ा सकता है. गीले फोन के अंदर हीट पहुंचने से इसके इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स डैमेज हो सकते हैं.

चावल से हटाएं Smartphone की नमी

जैसा कि सूखे चावल नमी को सोखते हैं, इनके इस्तेमाल से आप फोन सुखा सकते हैं. सबसे पहले फोन को टिशू पेपर में लपेटें. इसके बाद फोन को चावल के पैकेट में डाल कर रख दें. इसके बाद फोन को बाहर निकालने के लिए कम से कम 2 दिन का इंतजार करें. ध्यान रहे इस बीच आपको स्मार्टफोन चालू नहीं करना है.

नोट- अगर ऊपर बताए गए तरीकों से आपका स्मार्टफोन ठीक नहीं होता है, किसी प्रोफेशनल की मदद लें. खुद से फोन खोलने कोशिश बिलकुल न करें.

यह भी पढ़ें: Realme C55: बजट रेंज में आया iPhone जैसे फीचर वाला फोन, कैमरा भी शानदार

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ 40 इंच वाला सबसे सस्ता Smart Tv, कीमत है सिर्फ 13,499 रुपये