ChatGPT से पंगा अब नहीं आसान! AI चैटबॉट वाली कंपनी करने वाली है ये काम

ChatGPT से पंगा अब नहीं आसान! AI चैटबॉट वाली कंपनी करने वाली है ये काम

ChatGPT को लेकर मुकाबला रोज बढ़ता जा रहा है. इन दिनों बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां भी AI चैटबॉट बनाने में लग गई हैं. वहीं आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस वाले टूल्स के इस्तेमाल में भी तेजी आई है.

ChatGPT ने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस को नई पहचान दी है. हाल ऐसा हो गया है कि इनमें से किसी एक का भी नाम लो तो दिमाग में दूसरे का खयाल जरूर आता है. इतना ही नहीं चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए जितने भी AI चैटबॉट आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर के नाम में GPT को शामिल किया गया है.

ये सब देखते हुए ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI, ‘GPT’ शब्द के लिए ट्रेडमार्क अप्लाई करने जा रही है. आइए जानते हैं अगर ओपनएआई को ये ट्रेडमार्क मिल गया तो क्या कुछ बदल जाएगा.

ChatGPT तेजी से हो रहा पॉपुलर

GPT-4 आने के बाद से चैटजीपीटी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. वहीं DALL-E 2 जैसे इमेज जनरेटर टूल्स ने इसकी डिमांड बढ़ा दी है. इसे देखते हुए OpenAI एक बार फिर से ‘GPT’ के लिए ट्रेडमार्क पाना चाह रही है. अगर ऐसा हो जाता है दूसरी कंपनियों को जीपीटी नाम का इस्तेमाल करने से पहले OpenAI की परमीशन लेनी होगी.

ये भी पढ़ें- ChatGPT पर अटैक! बंबल-बी मैलवेयर पहुंचा रहा यूजर्स को नुकसान

OpenAI की ट्रेडमार्क वाली मांग पहले हो चुकी है रिजेक्ट

ओपनएआई ने GPT ट्रेडमार्क के लिए दिसंबर 2022 में अप्लाई किया था. इस दौरान कंपनी ने GPT-नाम वाले AI चैटबॉट की बढ़ती संख्या को देखते हुए अमेरिकन ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) में ट्रेडमार्क के लिए रिक्वेस्ट की थी. हालांकि OpenAI अपनी बात को ठीक से साबित नहीं कर पाई. बाद में USPTO ने कंपनी की एप्लीकेशन को खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें- ChatGPT को टक्कर देगा GigaChat, कर सकता है कई बड़े काम

OpenAI को कैसे मिलेगा ट्रेडमार्क

ट्रेडमार्क के लिए OpenAI को ChatGPT की खूबियों को साबित करना होगा. वहीं एक जैसे नाम वाले चैटबॉट्स की वजह से ऐसा करना कंपनी के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. हालांकि चैटजीपीटी को इसकी पॉपुलैरिटी का फायदा मिल सकता है.

OpenAI को ट्रेडमार्क मिल गया तो क्या होगा?

अगर कोई कंपनी बिना इजाजत के GPT नाम का इस्तेमाल करती है तो उस पर पेनाल्टी भी लगाई जा सकती है. इसके अलावा OpenAI चाहे तो कॉमन लॉ ट्रेडमार्क नियमों की वजह से ऐसी कंपनियों पर कार्रवाई की मांग कर सकती है.

ये चैटबॉट कर रहे GPT शब्द का इस्तेमाल

आजकल ज्यादातर कंपनियां अपने AI चैटबॉट के नाम में GPT शब्द का इस्तेमाल कर रही हैं. इसमें GitaGPT, SeaGPT, DirtyGPT और DateGPT जैसे चैटबॉट का नाम शामिल है. GPT नाम से ये पता चलता है कि ये टूल स्मार्ट मशीन लर्निंग प्रोग्राम से बने हैं. इसीलिए टेक कंपनियां अपने चैटबॉट में इस नाम को यूज करती हैं. यही बात OpenAI को रास नहीं आ रही है.