Samsung Galaxy Wide 6 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50 MP ट्रिपल कैमरा देगा फोटोग्राफी का खास मजा
सैमसंग एक नया स्मार्टफोन Galaxy Wide 6 लॉन्च कर दिया है. लेटेस्ट स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल कैमरा और 90Hz डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है. यूजर्स को इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट की सपोर्ट मिलेगी. आइए नए स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स देखते हैं.
मशहूर स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Samsung Galaxy Wide 6 को गैलेक्सी वाइड 5 स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया है. लेटेस्ट स्मार्टफोन को साउथ कोरिया के बाजार में लॉन्च किया गया है, जहां इसकी कीमत KRW 3,49,000 (लगभग 20,417 रुपये) है. नए स्मार्टफोन ने 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ दस्तक दी है. गैलेक्सी वाइड 6 स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट की सपोर्ट के साथ आता है. आइए इसके दूसरे फीचर्स भी देखें.
- Samsung Galaxy Wide 6 स्मार्टफोन में 6.5 इंच LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 720 x 1600 पिक्सल का HD+ रेजोल्यूशन देती है. यूजर्स को इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है.
- आपकी फोटोग्राफी को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए इसमें 50 MP मेन कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसके अलावा 2 MP मैक्रो कैमरा, 2 MP डेप्थ कैमरा और LED फ्लैश मिलती है. स्क्रीन पर वाटरड्रॉप नॉच में 8 MP का सेल्फी कैमरा भी है.
- सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन One UI बेस्ड एंड्रायड 12 ओएस पर चलता है. यूजर्स को इसमें 5,000mAh बैटरी की पावर मिलती है. Samsung Galaxy Wide 6 स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट की सपोर्ट के साथ आता है.
- लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4 GB रैम और 128 GB बिल्ट-इन स्टोरेज मिलती है. इसके अलावा स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड के लिये स्लॉट भी है. यूजर्स को इसमें फेस अनलॉक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं.
- सैमसंग गैलेक्सी वाइड 6 स्मार्टफोन Galaxy A13 5G का रिब्रांडेड वर्जन है, जो दूसरी मार्केट में उपलब्ध है. फिलहाल गैलेक्सी वाइड 6 खासतौर पर साउथ कोरिया में उपलब्ध है. इसकी कीमत KRW 3,49,000 (लगभग 20,417 रुपये) है.