Redmi और Realme ब्रांड की स्मार्टवॉच को भूल जाएंगे, जब घर ले आएंगे ये देसी ब्रांड की वॉच
pTron Force 10 की खूबियों की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, म्यूजिक कंट्रोल्स, शेक फंक्शन और क्लिक पिक्चर का फीचर्स दिया गया है.
Best Smartwatch Under 1500: pTron नाम के भारतीय ब्रांड ने अपनी एक न्यू स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. इस लेटेस्ट और बेस्ट स्मार्टवॉट को 1500 रुपये से की कीमत में खरीता जा सकता है. साथ ही इसका नाम pTron Force 10 है.
pTron Force 10 में कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर एसपीओ 2 सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग और 8 वर्क आउट्स मोड्स दिए गए हैं. स्टेप काउंटिंग का भी फीचर्स दिया गया है.
pTron Force 10 की खूबियों की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, म्यूजिक कंट्रोल्स, शेक फंक्शन और क्लिक पिक्चर का फीचर्स दिया गया है. इसमें राइस और वेकअप का फीचर्स दिया गया है.
pTron Force 10 के बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 200 mAh की बैटरी दी गई है, और कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 5 दिन का बैकअप दिया गयका है. यह डिवाइस ग्लाम ब्लैक है.