Zoom चलाएगी 1300 लोगों की नौकरी पर ‘कैंची’, CEO ने किया 98% कम सैलरी लेने का ऐलान
Zoom LayOff: साल 2023 का आगाज होते ही कई बड़ी कंपनियां हजारों कर्मचारियों को बर्खास्त कर चुकी हैं और अब Zoom ने भी 1300 कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया है.
2022 की तरह 2023 का भी आगाज़ लोगों की नौकरी जाने से हुआ है, साल शुरू होते ही कई बड़ी कंपनियां बड़े पैमाने पर हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा कर चुकी हैं. बता दें कि अब Zoom वीडियो कम्युनिकेशन ने भी इस बात का ऐलान कर दिया है कि कंपनी 1300 लोगों की नौकरी पर गाज गिरने की तैयारी में है.
Money9 की रिपोर्ट के अनुसार, बता दें कि Zoom ने 1300 कर्मचारियों को निकालने का बड़ा फैसला लिया है जो कंपनी के कुल वर्कफोर्स का लगभग 15 प्रतिशत है. जूम वीडियो कम्युनिकेशन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर Eric Yuan ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि छंटनी का असर कंपनी में मौजूद सभी डिपार्टमेंट या फिर कह लीजिए विभागों में काम करने वाले लोगों को प्रभावित करेगा.
Eric Yuan ने ब्लॉग पोस्ट में अपनी बात को स्पष्ट करते हुए ये भी साफ किया है कि वह आने वाले फिस्कल ईयर में अपनी सैलरी को 98 फीसदी तक और फुल कॉर्पोरेट बोनस को कम कर देंगे. उन्होंने लिखा कि मेरे नेतृत्व में आने वाली टीम के सदस्य भी आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए अपने वेतन में 20% की कमी करेंगे और FY23 के अपने कॉर्पोरेट बोनस को भी नहीं लेंगे.
Eric Yuan ने कहा कि कंपनी ग्लोबल इकोनॉमी की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि कस्टमर्स को बेहतर सर्विस दी जा सके और कंपनी का लॉन्ग-टर्म विजन भी सफलतापूवर्क पूरा किया जा सके.
कंपनी के सीईओ एरिक युआन ने कहा हम अपने यूजर्स को जूम वीडियो प्लेटफॉर्म पर बेहतर सर्विस देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन हमने कुछ गलतियां भी की हैं.बता दें कि छंटनी के असर से जो लोग प्रभावित होंगे कंपनी उन्हें 16 हफ्ते की सैलरी और हेल्थकेयर कवरेज की सुविधा देगी.
याद दिला दें कि हाल ही में Dell Technologies ने भी बड़े पैमाने पर छंटनी करने की घोषणा करते हुए बताया था कि कंपनी 6 हजार 650 लोगों की नौकरी पर कैंची चलाने का फैसला लेने वाली है.