Layoff 2023: अब इस कंपनी में 8 फीसदी लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार, जानें वजह

Layoff 2023: अब इस कंपनी में 8 फीसदी लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार, जानें वजह

Eventbrite Layoff: हर तरफ छंटनी का दौर चल रहा है फिर चाहे टेक कंपनी, आईटी कंपनी या फिर टिकटिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी. अब इवेंटब्राइट ने 8 फीसदी वर्कफोर्स को कम करने का बड़ा फैसला लिया है.

Eventbrite Layoff: हर दिन कोई ना कोई बड़ी कंपनी छंटनी की घोषणा कर कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा रही है, अब टिकटिंग सर्विस प्रोवाइडर Eventbrite Inc ने ऐलान कर दिया है कि कंपनी अपने कुल वर्कफोर्स में 8 फीसदी की कटौती करने वाली है. इवेंटब्राइट में क्या है छंटनी करने के पीछे की वजह आइए जानते हैं.

Eventbrite Layoff के पीछे क्या है वजह?

कंपनी खर्चों को कम करने और आर्थिक मंदी से जुड़ी चिंताओं के चलते अपने टोटल वर्कफोर्स से 8 प्रतिशत लोगों को बर्खास्त करने का प्लान कर रही है. बता दें कि कंपनी के शेयर्स 9 फीसदी एक्सटेंडेड ट्रैडिंग के साथ 3 प्रतिशत ऊपर हैं.

इवेंटब्राइट कंपनी का साथ ही ये भी कहना है कि कंपनी शेष रोल्स में से लगभग 30 फीसदी को स्थानांतरित करने की भी प्लानिंग कर रही है, जिसमें अर्जेंटीना और अमेरिका से कुछ डेवलपमेंट रोल्स को स्पेन और भारत में स्थानांतरित करना शामिल है. इसके अलावा कंपनी अपने सभी कस्टमर सपोर्ट और ऑपरेशन रोल्स को अमेरिका से बाहर रिलोकेट करने पर भी काम कर रही है.

31 दिसंबर 2022 तक कंपनी के पास थे इतने कर्मचारी

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 31 दिसंबर तक इवेंटब्राइट कंपनी में 881 फुल टाइम एम्पलॉई काम कर रहे थे जिनमें से 508 संयुक्त राज्य अमेरिका में कार्यरत थे और बाकी लोग कंपनी के अन्य लोकेशन पर काम कर रहे थे. कंपनी को पूरी प्रक्रिया साल के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है.

रिकंस्ट्रक्टिंग करने में आएगा इतना खर्च

टिकटिंग सर्विस प्रोवाइडर Eventbrite को कर से पूर्व रिकंस्ट्रक्टिंग प्लान में लगभग $12 मिलियन से $20 मिलियन की कुल लागतों आने की उम्मीद है. वहीं दूसरी तरफ इवेंटब्राइट ने हाल ही में बताया कि पेड टिकट की बिक्री में सुधार से कंपनी ने चौथी तिमाही के राजस्व में 20% की वृद्धि दर्ज की है.

2023 में इतने रेवेन्यू की है उम्मीद

कंपनी को उम्मीद है कि 2022 में 260.9 मिलियन डॉलर की तुलना में इस साल यानी 2023 में कंपनी का रेवेन्यू $312 मिलियन से $330 मिलियन के बीच रह सकता है.