Apple iPhone 14 की लॉन्च डेट हुई लीक, इस तारीख को बाजार में आएगा नया आईफोन!

Apple iPhone 14 की लॉन्च डेट हुई लीक, इस तारीख को बाजार में आएगा नया आईफोन!

ताजा लीक्स के मुताबिक एप्पल अपकमिंग आईफोन 14 सीरीज को 13 सितंबर से भी पहले लॉन्च कर सकता है. ये लीक्स ट्विटर पर शेयर की गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक लीक्स अगर सही साबित होती हैं, तो 7 सितंबर को एप्पल इवेंट होगा, जिसमें आईफोन 14 सीरीज की घोषणा हो सकती है.

एप्पल ने अभी तक आईफोन 14 के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि अपकमिंग आईफोन सितंबर में लॉन्च हो सकता है. वहीं, लॉन्चिंग डेट से जुड़ी कुछ लीक्स भी सामने आई हैं. पिछले ट्रेंड को देखें तो एप्पल आमतौर पर 13 सिंतबर के आसपास नया आईफोन लॉन्च करता है. लेकिन लीक्स के मुताबिक आईफोन 14 इससे पहले ही लॉन्च हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल 7 सितंबर को एप्पल इवेंट आयोजित करेगा. इस इवेंट में आईफोन 14 सीरीज के अलावा एप्पल वॉच सीरीज 8 के लॉन्च की भी संभावना है.

7 सितंबर को होगा एप्पल इवेंट

आईफोन 14 के लॉन्च डेट की जानकारी ट्विटर पर लीक हुई है. @9to5google के राइटर मैक्स वेनबैक ने ट्वीट किया है, “दूसरे सूत्र से सुना है एप्पल इवेंट अब 7 सितंबर को है.” वहीं यह भी संभावना जताई जा रही है कि आईफोन 14 सीरीज के अलग-अलग मॉडल अलग-अलग तारीख को लॉन्च होंगे. हालांकि एप्पल ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

संभावित स्पेसिफिकेशंस

यूजर्स को आईफोन 14 प्रो मैक्स को 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं, फेस आईडी के लिए पंच होल के साथ पिल-शेप कटआउट भी मिल सकता है. आईफोन 14 में ग्रीन, पर्पल, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर ऑप्शन मिल सकते हैं. वहीं आईफोन 14 प्रो और आईफोन प्रो मैक्स में ग्रीन, पर्पल, सिल्वर, गोल्ड और ग्रैफाइट कलर हो सकते हैं.

आईफोन 14 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. हालांकि यह आईफोन दिखने में आईफोम 13 के जैसा भी हो सकता है. वहीं अपकमिंग मॉडल में 48 मेगापिक्सल का कैमरा फिट करने के लिए बड़ा कैमरा मॉड्यूल भी दिया जा सकता है.

प्रोसेसर और बैटरी

लीक्स के मुताबिक, यूजर्स को अपकमिंग आईफोन सीरीज में A16 बायोनिक चिपसेट की सपोर्ट मिल सकती है. वहीं आईफोन 14 में A15 बायोनिक चिपसेट की सपोर्ट दी जा सकती है. आईफोन 14 प्रो में 3,200mAh, आईफोन 14 में 3,279mAh, आईफोन 14 प्रो मैक्स और आईफोन 14 मैक्स में 4,325mAh की सबसे बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है.

संभावित कीमत

संभावित कीमतों की बात करें, तो आईफोन 14 799 डॉलर (लगभग 63,624 रुपये), आईफोन 14 मैक्स 899 डॉलर (लगभग 71,587 रुपये), आईफोन 14 प्रो 1,099 डॉलर (लगभग 87,513 रुपये) और आईफोन 14 प्रो मैक्स 1,199 डॉलर (लगभग 95,476 रुपये) के हो सकते हैं.