Tata Car Discount : टाटा की सस्ती कार से लेकर महंगी SUV तक पर मिल रहा है दिल लूटने वाला ऑफर
Tata Car Discount : टाटा की इन चुनिंदा कारों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और कई ऑफर्स मिल रहे हैं. इसका फायदा 31 अगस्त तक उठाया जा सकता है.
Tata Car Discount August 2022 : टाटा मोटर्स की भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में ढेरों कार मौजूद हैं, जो अलग-अलग खूबियों और प्राइस सेगमेंट में मौजूद हैं. अब अगस्त महीने के दौरान इस कारों पर डिस्काउंट भी हासिल किया जा सकता है, जो चुनिंदा मॉडल्स पर मिल रही है. इसमें टाटा हैरियर, सफारी, नेक्सॉन एसयूवी, टियागो और टिगोर हैचबैक कार मौजूद हैं. बता देते हैं कि टाटा नेक्सॉन को ग्लोबल सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है.
टाटा की इन चुनिंदा कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और कई ऑफर्स शामिल हैं. इसका फायदा 31 अक्टूबर तक उठाया जा सकता है. हालांकि टाटा मोटर्स ने इस ऑफर्स में टाटा अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक और पंच एसयूवी को शामिल नहीं किया है.
- Tata Harrier: टाटा मोटर्स की एसयूवी कार अगस्त के दौरान काफी सेविंग करने का मौका मिल रहा है. हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस की राइवल्स कार पर अधिकतम 45000 रुपये तक की सेविंग कर सकते हैं. इसमें 40 हजार रुपये एक्सचेंज और 5000 रुपये कॉर्पोरेट बोनस शामिल है. टाटा की इस एसयूवी कार में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 168 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट कर सकता है.
- Tata Safari: महिंद्रा एक्सयूवी 700 की सबसे बड़ी राइवल्स टाटा सफारी में 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. यह बेनेफिट्स इस महीने के आखिर तक दस्तक दे सकता है. यह बेनेफिट्स सिर्फ पुरानी कार के एक्सचेंज पर मिल रहा है.
- Tata Tigor: टाटा मोटर्स की सब कॉम्पैक्ट सिडान कार पेट्रोल के अलावा सीएनजी और इलेक्ट्रिक वर्जन में भी मौजूद है. इसमें यूजर्स को एक्स शोरूम की कीमत पर 23 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि यह ऑफर्स सिर्फ एक्सई, एक्सएम और एक्स जेड वेरियंट में उठाया जा सकता है. इसमें सीएनजी वेरियंट को शामिल नहीं किया गया है. इसमें 10 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है.
- Tata Tiago : टाटा मोटर्स की यह स्मॉल हैचबैक कार पर भी टिगोर जैसा डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके तहत यजर्स को काफी रुपये बचाने का मौका मिलेगा. ध्यान रखें कि इस ऑफर्स में सीएनजी वेरियंट को शामिल नहीं किया गया है.