सामने आया MG Motor की मिनी इलेक्ट्रिक कार का नाम, भारत में जल्द होगी लॉन्च!
MG Comet का प्रोडक्शन इसी महीने यानी मार्च में शुरू किए जाने की उम्मीद है. साथ ही एमजी मोटर इंडिया का टारगेट है कि वह हर साल लगभग 36000 यूनिट्स मैनुफैक्चर करेगी.
MG Motor India भारतीय बाजार के लिए नई Electric Car लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह ब्रांड की सबसे सस्ती और सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी. कंपनी ने अनाउंसमेंट की है कि Upcoming Smart EV का नाम MG Comet होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 2023 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा.
फिलहाल MG ने Upcoming Electric Car की डिटेल्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. हालांकि कुछ स्पाई शॉट्स के मुताबिक नया मॉडल एक 2-डोर EV कॉम्पैक्ट होगा. MG Comet Smart EV, वूलिंग एयर ईवी पर बेस्ड होगी, जिसे चाइना मार्केट में बेचा जाता है.
Introducing the game-changer in urban mobility – MG Comet EV!
Say goodbye to urban mobility concerns and say hello to a sustainable future. Let’s drive together into a better tomorrow! #CometEV #StaySorted #UrbanMobility pic.twitter.com/cxB5dGSJaf
— Morris Garages India (@MGMotorIn) March 2, 2023
MG Comet का बैटरी पैक
MG Comet में 20kWh – 25kWh के बीच बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह लगभग 40bhp की पावर जनरेट करेगा. इसे एक बार चार्ज करने पर लगभग 200 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज मिल सकती है। इसके बैटरी पैक में Tata Nexon EV की तरह LFP सिलिंड्रिकल सेल होंगे. ये सेल वजन में हल्के और चार्जिंग में बेहतर होते हैं. अपनी नई EV के लिए MG टाटा ऑटोकॉम्प से बैटरी मंगवाएगा।
MG Comet के फीचर्स
MG Comet में FWD (फ्रंट-व्हील-ड्राइव) सिस्टम होगा। इसकी लंबाई लगभग 2.9 मीटर होने की उम्मीद है। इसे कंपनी के नए ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (GSEV) प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। इस Mini EV में डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले मिलेगा. इनमें से एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए होगा. इसके अलावा यह ऑटोमैटिक AC, कीलेस एंट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे हाई-एंड फीचर्स से लैस होगी.
MG Comet नाम ही क्यों?
MG Comet नाम 1934 के पॉपुलर एयरप्लेन से इंस्पायर्ड है. इसने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैकरॉबर्टसन एयर रेस में हिस्सा लिया था. इसके अलावा MG Motor के पोर्टफोलियो में Hector जैसी कारें मौजूद हैं. हेक्टर का नाम वर्ल्ड वार में शामिल फाइटर ब्रिटिश बाई-प्लेन के नाम पर रखा गया था. वहीं इसकी Gloster का नाम प्रोटोटाइप जेट-इंजन एयरक्राफ्ट के नाम पर रखा गया है.