PAK हाई कमीशन, इफ्तार पार्टी और सीक्रेट टॉक… ऐसे खुली ISI की स्लीपर सेल ज्योति की पोल

PAK हाई कमीशन, इफ्तार पार्टी और सीक्रेट टॉक… ऐसे खुली ISI की स्लीपर सेल ज्योति की पोल

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी कर्मचारी दानिश के साथ ज्योति की काफी गहरी दोस्ती थी. इफ्तार पार्टी में दानिश ने ही उसे पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (PIOs) से भी मिलवाया था.